Vivo X200 FE Launched: वीवो ने ताइवान में अपनी X-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वीवो एक्स200 एफई कंपनी का लेटेस्ट फोन है और इसमें Zeiss-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा, 50MP प्राइमरी कैमरा व 512GB स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैँ। Vivo X200 FE में 6500mAh बड़ी बैटरी दी गई है। फोन को Vivo S30 Pro Mini के रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। जानें नए वीवो स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…
वीवो के इस फोन की कीमत व उपलब्धता के बारे में जानकारी अभी नहीं दी गई है। फोन को पिंक, यलो, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। आने वाले दिनों में हैंडसेट को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Vivo X200 FE Specifications
वीवो एक्स200 FE स्मार्टफोन में 6.31 इंच 1.5K (1,216×2,640 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पिक्सल डेंसिटी 460ppi है। वीवो का यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर के साथ आता है। डिवैइस में 12GB तक रैम और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए Vivo X200 FE में Zeiss-ब्रैंडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्ल अल्ट्रावाइड कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है।
Vivo X200 FE को पावर देने के लिए 6500mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन 150.83×71.76×7.99mm और वजन 186 ग्राम है। फोन IP68+IP69 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है।
कनेक्टिविटी के लिए वीवो के इस लेटेस्ट फोन में ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, ए-जीपीएस, वाई-फाई, ओटीजी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है। हैडसेट में टेम्परेचर सेंसर, ई-कपास, डिस्टेंस सेंसर, ग्रेविटी सेंसर, लाइट सेंसर, गायरोस्कोप, इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल और फ्लिकर सेंसर दिए गए हैं।