Vivo X200 FE Price in india: वीवो ने भारत में अपने फोल्डेबल Vivo X Fold 5 स्मार्टफोन के साथ नया X200 FE भी लॉन्च कर दिया है। बाजार में मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में आने वाले वीवो एक्स200 एफई स्मार्टफोन में एक मजबूत एंट्री है जो बाजार में OnePlus 13s और Apple iPhone 16 को टक्कर देगा। वीवो एक्स 200एफई स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ चिपसेट, 16GB तक रैम और 6500mAh बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि X200 FE को जून में ताइवान में लॉन्च किया गया था।
Vivo X200 FE Price
वीवो एक्स200 एफई स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 54,999 रुपये है। वहीं 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 59,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। फोन को यलो, ब्लू और ग्रे कलर वेरियंट में पेश किया गया है। हैंडसेट की बिक्री 23 जुलाई से फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया के ई-स्टोर पर शुरू होगी। स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं।
आखिरी मौका! iPhone 16e, Galaxy S24 Ultra, iPhone 15 पर लास्ट मिनट डील, ऐसे उठाएं फायदा
Vivo X200 FE features
वीवो एक्स200 एफई स्मार्टफोन स्लीक और कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है। फोन की मोटाई 8mm है। हैंडसेट में 6.31 इंच फुलएचडी+ रेजॉलूशन AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है।
Vivo X200 FE स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत है इसमें दिया गया कैमरा सिस्टम। डिवाइस में डुअल 50MP ZEISS ब्रैंडेड प्राइमरी रियर और टेलिफोटो कैमरे दिए गए हैं। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी है।
वीवो के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर दिया गया है। फोन लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड FunTouch OS 15 के साथ आता है। बैटरी लाइफ की बात करें तो वीवो एक्स200 एफई स्मार्टफोन में 6500mmAh सिलिकॉन कार्बाइड बैटरी दी गई है। इस कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप डिवाइस में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिलती है जिससे फोन तेजी के साथ चार्ज होता है।
Vivo X200 FE स्मार्टफोन में IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है यानी हैंडसेट वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस है।
Vivo X200 FE के OnePlus 13s, Samsung Galaxy S25 और iPhone 16 को टक्कर देने की उम्मीद है। कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन से प्रीमियमक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप-क्लास एक्सपीरियंस मिलेगा।