Vivo X100s, Vivo X100s Pro Launched: वीवो ने चीन में अपनी X100 Series के तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए। वीवो एक्स100 सीरीज में कंपनी ने Vivo X100s, Vivo X100s Pro और Vivo X100 Pro स्मार्टफोन से पर्दा उठाया। वीवो एक्स100एस और वीवो एक्स100 प्रो स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा, 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं नए Vivo X100s और Vivo X100s Pro स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Vivo X100s, Vivo X100s Pro price
वीवो एक्स100एस के 12 जीबी रैम व 256 जीबी वेरियंट की कीमत 3,999 युआन (करीब 46,100 रुपये) है। वहीं 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 4,399 युआन (करीब 50,800 रुपये) में आता है। फोन के 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,699 युआन (करीब 54,200 रुपये) और 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,199 युआन (करीब 60,000 रुपये) है।
वहीं वीवो एक्स100 प्रो के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,999 युआन (करीब 57,700 रुपये) है। जबकि 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट 5,599 युआन (करीब 64,600 रुपये) और 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट 6,199 युआन (करीब 71,500 रुपये) में आता है।
वीवो के ये दोनों स्मार्टफोन वीवो के ई-स्टोर पर चीन में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं।
Vivo X100s, Vivo X100s Pro specifications, features
वीवो एक्स100एस और वीवो एक्स100एस प्रो में 6.78 इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है जिसका रेजॉलूशन 2,800 x 1,260 पिक्सल है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इन दोनों स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर और Arm Immortalis-G720 GPU दिया गया है। हैंडसेट में 16 जीबी तक रैम दी गई है। वीवो का यह फोन 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड OriginOS 4 पर चलता है।
Vivo X100s स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 64 मेगापिक्सल टेलिफोटो और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस दिए गए हैं। Vivo X100s Pro स्मार्टफोन में प्राइमरी और अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेटअप स्टैंडर्ड वेरियंट वाला ही है लेकिन इसमें 50 मेगापिक्सल Zeiss APO टेलिफोटो सेंसर दिया गया है। दोनों हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
स्टैंडर्ड वीवो एक्स100एस को पावर देने के लिए 5100mAh की बैटरी दी गई है और प्रो मॉडल में 5400mAh बैटरी मिलती है। दोनों फोन्स को पावर देने के लिए 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिलती है। सिक्यॉरिटी के लिए हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम सपोर्ट 5G, वाई-फाई 7, जीपीएस, ओटीजी, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.4 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं।