Vivo X100 Ultra launched:वीवो ने अपना सबसे पावरफुल कैमरा फोन वीवो एक्स100 अल्ट्रा लॉन्च कर दिया है। वीवो का लेटेस्ट फोन शाओमी के फ्लैगशिप Xiaomi 14 Ultra और Samsung Galaxy S24 Ultra को टक्कर देगा। खास बात है कि नए वीवो स्मार्टफोन में 1-इंच प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो सोनी LYT-900 सेंसर के साथ आता है। शाओमी 14 अल्ट्रा में भी यही सेंसर मिलता है लेकिन वीवो के फोन में मिलने वाला पेरिस्कोप कैमरा फोन की जान है और यह अब तक बाजार में उपलब्ध किसी भी फोन में दिया गया सबसे बड़ा टेलिफोटो सेंसर है।

Vivo X100 Ultra camera

वीवो एक्स100 अल्ट्रा स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.75 और 23mm वोकल लेंथ के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरा गिंबल सेटअप के साथ 1.5 डिग्री हार्डवेयर स्टेबिलाइज़ेशन और OIS सपोर्ट करता है। इसके अलावा रियर पर अपर्चर एफ/2.67 और 85mm बराबर फोकल लेंथ के साथ 200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप कैमरा भी है जो 1/1.4″ ISOCELL HP9 सेंसर के साथ आता है। पेरिस्कोप लेंस 3.7x तकऑप्टिकल ज़ूम और 20x ज़ूम तक टेलिफोटो मैक्रो मोड ऑफर करता है। वीवो और ZEISS की पार्टनरशिप के साथ फोन में Zeiss T* कोटिंग और Zeiss APO सर्टिफिकेशन मिलता है। इसके अलावा एक्स100 अल्ट्रा में एक और 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा भी है।

Indian Railways का ये कैसा सिस्टम? महिला ट्रेन ड्राइवर्स ने सुनाई रोंगटे खड़े कर देने वाली आपबीती, बताया- टॉयलेट जाने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है

वीवो एक्स100 अल्ट्रा स्मार्टफोन में वीवो की BlueImage एल्गोरिद्म भी मिलती है जिस पर पिछले 8 सालों से काम चल रहा है। इस एल्गोरिद्म के साथ फोन में आमतौर पर होने वाले फोटोग्राफी चैलेंज जैसे बैकलाइटिंग और लो-लाइट डिटेल प्रिजर्वेशन को रोकना है। इसके अलावा एक्स100 अल्ट्रा में Vivo की V3 Plus इमेजिंग चिप भी दी गई है जो 4K पोर्ट्रेट वीडियो रिकॉर्डिंग और प्रोसेसिंग को और बेहतर करता है।

वीवो एक्स100 अल्ट्रा से 120fps पर 4K तक रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

Patanjali misleading ads case: SC की बाबा रामदेव को खरी-खरी, कहा- जनता को कम नहीं आंकना चाहिए, अवमानना पर आदेश सुरक्षित, IMA अध्यक्ष को कड़ी फटकार

Vivo X100 Ultra Specifications

वीवो एक्स100 अल्ट्रा में 6.78 इंच E7 LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आती है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। डिस्प्ले 3000 निट्स तक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। वीवो के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है।

वीवो का यह लेटेस्ट पावरफुल स्मार्टफोन Android 14 बेस्ड OriginOS 4 के साथ आता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है जो 80W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Vivo X100 Ultra Price

वीवो एक्स100 अल्ट्रा स्मार्टफोन की कीमत 6,499 युआन (करीब 76,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह फोन फिलहाल चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है।