Vivo X100 Series Launch in india: वीवो ने आखिरकार भारत में एक्स100 सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। वीवो एक्स100 सीरीज को देश में 4 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि Vivo X100 Series को पहली ही चीन और ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा चुका है। इस सीरीज में Vivo X100 और Vivo X100 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। वीवो एक्स100 और वीवो एक्स100 प्रो को लेकर कंपनी का कहना है कि इनमें एक नया कैमरा एक्सपीरियंस मिलेगा और फोन से शानदार फोटोग्राफी की जा सकेगी। हम आपको बता रहे हैं वीवो एक्स100 और एक्स100 प्रो की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Vivo X100, X100 Pro में क्या-कुछ होगा खास?

वीवो एक्स100 और एक्स100 प्रो में बहुत सारे फीचर्स एक जैसे मिलते हैं। इन दोनों हैंडसेट में सबसे बड़ा फर्क कैमरे का है। दोनों ही हैंडसेट में 6.78 इंच 1.5K रेजॉलूशन AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। इन दोनों में IP68 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिलती है। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है। वीवो एक्स100 सीरीज के इन दोनों फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट दिया गया है। दोनों फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Funtouch OS 14 पर चलते हैं।

Vivo X100 Pro में ज्यादा पावरफुल 50 मेगापिक्सल 1-इंच IMX989 VCS बायोनिक सेंसर दिया गया है जो अपर्चर एफ/1.75 और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ आता है। डिवाइस में 50 मेगापिक्सल 150-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू अल्ट्रावाइड और 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो सर्टिफाइड ZEISS लेंस भी है।

वहीं वीवो एक्स100 मे अपर्चर एफ/1.57 के साथ 50-megapixel 1/ 1.49-inch IMX920 VCS बायोनिक सेंसर है। इसके अलावा अपर्चर एफ/2.57 के साथ 64 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस भी मिलता है। वीवो एक्स100 प्रो मॉडल में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है।

Vivo X100 Series के इन दोनों फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। X100 Pro को पावर देने के लिए 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ 5400mAh की बैटरी मिलती है। फोन में 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है। जबकि स्टैंडर्ड एक्स100 वेरियंट में 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Vivo X100, X100 Pro: अनुमानित कीमत

वीवो एक्स100 प्रो के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4999 युआन (करीब 57,100 रुपये) से शुरू होती है। जबकि वीवो एक्स100 का दाम 3,999 युआन (करीब 45,700 रुपये) से शुरू होता है।