Vivo X100 Series Launched: वीवो ने चीन में अपनी Vivo X100 Series को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। Vivo X100 और Vivo X100 Pro स्मार्टफोन में ब्रैंड-न्यू मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर, 6.78 इंच 8 LTPO AMOLED डिस्प्ले और IP68 रेटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वीवो एक्स100 सीरीज में क्या-कुछ है खास? जानिए कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Vivo X100 Pro, Vivo X100 कीमत

वीवो एक्स100 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,999 युआन (करीब 56,500 रुपये) है। वहीं 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 5,299 युआन (करीब 60,000 रुपये) है। जबकि 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 5,499 युआन (करीब 62,000 रुपये) और 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज मॉडल को 5,999 युआन (करीब 68,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है।

वहीं वीवो एक्स100 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,999 युआन (करीब 50,000 रुपये) है। जबकि 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,299 युआन (करीब 48,000 रुपये) और 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,599 युआन (करीब 52,000 रुपये) है। जबकि 16 जीबी रैरम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट 4,999 युआन (करीब 56,000 रुपये) में आता है।

वीवो एक्स100 सीरीज को ब्लैक, ब्लू, औरेंज और व्हाइट मूनलाइट कलर में खरीदा जा सकता है। ये नए वीवो फोन चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और इनकी बिक्री 21 नवंबर से शुरू होगी। फिलहाल भारत में इन हैंडसेट की बिक्री को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

Vivo X100 Pro स्पेसिफिकेशन्स

वीवो एक्स100 प्रो स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करती है। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड OriginOS 4 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.78 इंच AMOLED 8T LTPO कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ तक है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 16 जीबी तक रैम दी गई है।

कैमरे की बात करें तो वीवो एक्स100 में Zeiss ब्रैंडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX989 1-इंच टाइप सेंसर है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Zeiss APO सुपर-टेलिफोटो कैमरे भी हैं। टेलिफोटो कैमरा 4.3x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। फोन में 1 टीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

कनेक्टिविटी के लिए वीवो एक्स100 में 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ, NFC, GPS, OTG और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, गायरोस्कोप, फ्लिकर सेंसर और इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इस फोन में डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग मिलती है।

वीवो के इस फोन में पावर देने के लिए 5400mAh की बैटरी दी गई है जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 12.5 मिनट में फोन 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 164.05x 75.28×9.5mm और वजन 221 ग्राम है।

Vivo X100 स्पेसिफिकेशन्स

रेगुलर वीवो एक्स100 स्मार्टफोन में प्रो मॉडल वाले ही सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले फीचर्स दिए गए हैं। फोन 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर के साथ आता है। हैंडसेट में 16 जीबी तक रैम दी गई है। ग्राफिक्स के लिए G720 GPU मिलता है। फोन में इमेज प्रोसेसिंग के लिए नया Vivo V3 चिप दिया गया है।

वीवो एक्स100 में भी Zeiss ब्रैंडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल Sony IMX920 VCS बायोनिक प्राइमरी कैमरा है जो OIS के साथ आता है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल कैमरा और 100x क्लियर ज़ूम के साथ 64 मेगापिक्सल Zeiss सुपर-टेलिफोटो कैमरा भी दिया गया है। इस फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मिलता है।

Vivo X100 में 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा हैकि फोन सिर्फ 11 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। सिक्यॉरिटी के लिए हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस रिकग्निशन फीचर दिए गए हैं। यह फोन डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है और IP68 सर्टिफाइड है। फोन का डाइमेंशन 164.05x75x8.49mm और वजन 202 ग्राम है।