Vivo X Fold 5, Vivo X200 FE launch today: वीवो भारत में आज (14 जुलाई 2025) को एक आधिकारिक इवेंट में अपने लेटेस्ट Vivo X Fold 5 और Vivo X200 FE लॉन्च करने के लिए तैयार है। शुरुआती टीजर्स से पता चला है कि इन दोनों फोन्स में चीनी वेरियंट के मुकाबले थोड़े बदलाव किए गए हैं। X Fold 5 स्मार्टफोन में पुराना Snapdragon 8 Gen प्रोसेसर दिया गया है लेकिन इसमें Samsung Galaxy Z Fold 7 जैसी स्लीक प्रोफाइल मिलेगी। वहीं X200 FE स्मार्टफोन Vivo S30 Pro Mini का रीब्रैंडेड वर्जन है।

Vivo X Fold 5, Vivo X200 FE Where To Watch (कहां देखें लॉन्च इवेंट)

वीवो एक्स200 एफई और एक्स फोल्ड 5 स्मार्टफोन्स को आज (14 जुलाई) भारत में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे होगी और इसे वीवो इंडिया के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

55,000 रुपये का डिस्काउंट! Samsung Galaxy S24 Ultra पर अब तक का सबसे बड़ा ऑफर, फिर नहीं मिलेगी ऐसी डील

Vivo X Fold 5, Vivo X200 FE Expected India Price

टिप्स्टर अभिषेक यादव ने आने वाले X Fold 5 और X200 FE स्मार्टफोन्स की कीमत का खुलासा किया है। जानकारी के मुताबिक, X200 FE स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 54,999 रुपये जबकि हायर 16GB रैम व 512GB स्टोरेज वेरियंट का दाम 59,999 रुपये है। वीवो एक्स फोल्ड 5 को सिंगल 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है। और भारतीय मार्केट में यह मॉडल 1,49,999 रुपये की कीमत के साथ पेश किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी का कमाल! लंदन गैटविक पर लैंड हुई दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक फ्लाइट, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

Vivo X Fold 5 specifications

वीवो एक्स फोल्ड 5 स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिली है। लेकिन चीनी वेरियंट के हिसाब से देखें तो फोल्डेबल फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 8.03 इंच 2K+ 8T LTPO AMOLED प्राइमरी स्क्रीन मिल सकती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है।

सेकेंडरी आउटर डिस्प्ले में 6.53 इंच फुलएचडी+ रेजॉलऊशन मिलने की उम्मीद है जो LTPO AMOLED टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। इस स्क्रीन का रिफ्रेश रेट भी 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स होगा।

Vivo X Fold 5 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट और Adreno 750 GPU मिलेगा। फोन में 16GB तक रैम और 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी। डिवाइस को भारतीय मार्केट में Funtouch OS 15 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो डिवाइस में ZEISS ऑप्टिक्स के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। हैंडसेट में OIS के साथ 50MP सोनी IMX921 प्राइमरी रियर सेंसर,एक 50MP Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP Sony IMX882 टेलिफोटो सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20MP फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है।

वीवो एक्स फोल्ड 5 स्मार्टफोन को 6000mAh बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है जो 80W वायर्ड चार्जिंग और 40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा, इन फोन्स में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर और IPX9+ वाटर व डस्ट रेजिस्टेंट रेटिंग मिलती है।

Vivo X200 FE specifications

वीवो एक्स200 एफई स्मार्टफोन में 6.31 इंच बड़ी डिस्प्ले, स्लीक डिजाइन मिलेगी। फोन की मोटाई 8mm होगी। स्मार्टफोन में रियर पर डुअल 50MP ZEISS सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिलेंगे।

डिवाइस में 6500mAh बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है जो 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। हैंडसेट में IP68 और IP69 सर्टिफिकेट मिलेगा।

X200 FE स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ चिपसेट मिलेगा। डिवाइस को ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड वीवो के FunTouch OS 15 के साथ पेश किया जाएगा।