Vivo X Fold 5 Launched: वीवो ने भारत में आखिरकार आज (14 जुलाई 2025) को Vivo X200 FE स्मार्टफोन के साथ नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold 5 लॉन्च कर दिया। बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन में 8.03 इंच इनर फोल्डेबल डिस्प्ले और 6.53 इंच कवर स्क्रीन दी गई है। नए वीवो एक्स फोल्ड 5 में 6000mAh बड़ी बैटरी, ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर जैसे फीचर्स हैं। इस हैंडसेट में तीन 50MP रियर कैमरा और 20 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलते हैं। जानें लेटेस्ट वीवो एक्स फोल्ड 5 स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Vivo X Fold 5 Price in India

वीवो एक्स फोल्ड 5 के 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,49,999 रुपये है। स्मार्टफोन को टाइटेनियम ग्रे फिनिश कलर में उपलब्ध कराया गया है। फोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। डिवाइस को फ्लिपकार्ट और वीवो की वेबसाइट पर 30 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

आखिरी मौका! iPhone 16e, Galaxy S24 Ultra, iPhone 15 पर लास्ट मिनट डील, ऐसे उठाएं फायदा

Vivo X Fold 5 Specifications

वीवो एक्स फोल्ड 5 स्मार्टफोन में 8.03 इंच फोल्डेबल AMOLED इनर डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 2,480×2,200 पिक्सल है। फोन में 6.53 इंच AMOED कवर स्क्रीन है जो (2,748×1,172 पिक्सल) रेजॉलूशन के साथ आती है। दोनों डिस्प्ले पैनल का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़, पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। फोन में TÜV Rheinland ग्लोबल आई प्रोटेक्शन 3.0 दिया गया है।

Vivo X Fold 5 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैग 8 Gen 3 प्रोसेसर, 16GB तक रैम व 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड FuntouchOS 15 के साथ आता है।

10200mAh बड़ी बैटरी, 512GB स्टोरेज वाले Lenovo Yoga Tab Plus की भारत में एंट्री, जानें कीमत व सारे फीचर्स

कैमरे की बात करें तो Vivo X Fold 5 में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX921 प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 3x ऑप्टिकल ज़ूम तक 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 टेलिफोटो सेंसर और अपर्चर एफ/2.05 के साथ 50 मेगापिक्सल Samsung JN1 अल्ट्रावाइड कैमरे मिलते हैं।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.4 के लिए 20 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर है। फोन में AI Image Studio फीचर सपोर्ट है। सिक्यॉरिटी के लिए हैंडसेट में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल नैनो सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, OTG, NFC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स हैं। फोल्ड होने पर डिवाइस की मोटाई 9.2mm और अनफोल्ड होने पर 4.3mm रहती है। फोल्ड होने पर फोन का वजन 217 ग्राम है।

Vivo X Fold 5 के स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IPX8+IPX9+IP5X रेटिंग दी गई है।