Vivo X Fold 3 Pro, Vivo X Fold 3 launched:वीवो ने चीन में अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। Vivo X Fold 3 Pro और Vivo X Fold 3 कंपनी के नए हैंडसेट हैं। वीवो के इन डिवाइसेज में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ Vivo V3 Imaging Chip दी गई है। वीवो एक्स फोल्ड 3 बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन है और कंपनी का कहना है कि सबसे हल्का फोन है। वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो और वीवो एक्स फोल्ड 3 में 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानें लेटेस्ट वीवो स्मार्टफोन (Vivo Smartphone) की कीमत व स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…
Vivo X Fold 3 Pro Price
वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो के 16 जीबी रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 युआन (करीब 1,16,000 रुपये) है। जबकि 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 10,999 युआन (करीब 1,27,600 रुपये) है।
Vivo X Fold 3 price
वहीं वीवो एक्स फोल्ड 3 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को 6,999 युआन (करीब 80,000 रुपये) है। जबकि 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 7,499 युआन (करीब 87,800 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट के 16 जीबी रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज को 7,999 युआन (करीब 93,600 रुपये) जबकि 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को 8,999 युआन (करीब 1,00,700 रुपये) में खरीदा जा सकता है।
दोनों नए वीवो स्मार्टफोन को चीन में फेदर व्हाइट और थिन विंग ब्लैक कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Vivo X Fold 3 Pro specifications
वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड OriginOS 4 के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 8.03 इंच प्राइमरी 2K (2,200×2,480 पिक्सल) रेजॉलूशन E7 AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्क्रीन डॉल्बी विज़न और HDR10 सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में 6.53 इंच (1,172×2,748 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले भी है जो (260 x 512 पिक्सल) रेजॉलूशन के साथ आती है। दोनों स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 750 GPU है। डिवाइस में 16GB तक रैम और 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट में कंपनी का कस्टम Vivo V3 इमेजिंग चिप मौजूद है।
Vivo X Fold 3 सीरीज एक कार्बन फाइबर हिंज के साथ आता है जिसका वजन 14.98 ग्राम है।
कैमरे के लिए वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 64 मेगापिक्सल टेलिफोटो और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5700mAh की बैटरी दी गई है। फोन 0 से 100 फीसदी तक सिर्फ 31 मिनट में चार्ज हो जाता है। अनफोल्ड रहने पर डिवाइस का डाइमेंशन 159.96×142.4×5.2mm है और वज़न 236 ग्राम है।
कनेक्टिविटी के लिए वीवो एक्स फोल्ड 3 में 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, जीपीएस, OTG और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए दए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, हॉल सेंसर और इन्फ्रारेड सेंसर के साथ आते हैं। हैंडसेट में 3D अल्ट्रासोनिक डुअल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिवाइस IPX8 रेटिंग के साथ आता है और डस्ट व वाटर रेजिस्टेंस है।
Vivo X Fold 3 specifications
वीवो एक्स फोल्ड 3 में सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो वाली ही है। इस फोन में 4nm ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 16 जीबी तक रैम और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 740GPU मौजूद है। यह फोन 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है।
कैमरे के लिए Vivo X Fold 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल VCS बायोनिक प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल और 50 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर दिए गए हैं। प्रो मॉडल की तरह स्टैंडर्ड वर्जन में 32 मेगापिक्सल का फ्रं कैमरा मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए वीवो एक्स फोल्ड 3 में कनेक्टिविटी ऑप्शन और सेंसर फीचर्स प्रीमियम वेरियंट वाले ही हैं। Vivo X Fold 3 में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में IPX4 रेटिंग मिलती है।
वीवो को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। अनफोल्ड रहने पर डिवाइस का डाइमेंशन 159.96×142.69×4.65mm होता है। फोल्डेबल फोन का वजन 219 ग्राम है।