Vivo V60e launched: चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने भारत में अपनी V60 Series का लेटेस्ट एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। Vivo V60e कंपनी का नया हैंडसेट है और इसे नए मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट, 12GB तक रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है। वीवो वी60ई हैंडसेट में AI-पावर्ड वाले डुअल-रियर कैमरा सेटअप, 50MP सेल्फी कैमरा और 6500mAh बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानें लेटेस्ट वीवो स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Vivo V60e Price in India
वीवो वी60ई स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 31,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। वहीं टॉप-एंड 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 33,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
Flipkart Diwali Sale 2025: AirPods Pro 2 पर अब तक की सबसे बड़ी छूट! पहली बार 15,000 से कम
फोन एलीट पर्पल और नोबल गोल्ड कलर वेरियंट में आता है। वीवो वी60e को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है।
Vivo V60e Specifications
वीवो वी60ई स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड FuntouchOS 15 के साथ आता है। इस हैंडसेट में 6.77 इंच क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़, लोकल पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स है। स्क्रीन लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन ऑफर करती है। स्क्रीन Diamond Shield Glass प्रोटक्शन के साथ आती है। वीवो के इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7360-Turbo चिपसेट दिया गया है। फोन में 12GB तक रैम व 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।
धड़ाम हुई iPhone 16 की कीमत, हजारों रुपये की बचत, जानें बैंक डिस्काउंट व एक्सचेंज ऑफर
Vivo V60e में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 200MP प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है जो 30x ज़ूम सपोर्ट करता है। इसके साथ एक 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड-एंगल लेंस और Aura Light है जिसे LED फ्लैश के तौर पर भी इस्तमाल किया जा सकता है।
वीवो का यह फोन 50 मेगापिक्सल Eye Auto-Focus Group Selfie कैमरा के साथ आता है जो AI Aura Light Portrait सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि AI Festival Portrait, AI Four Season Portrait और Image Expander फीचर्स के साथ आने वाला यह भारत का पहला फोन है।
नए वीवो वी60ई हैंडसेट को पावर देने के लिए 6500mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में NFC, IR ब्लास्टर और 360-डिग्री ऑम्निडायरेक्शनल एंटीना जैसे फीचर्स हैं। इस हैंडसेट में AI Captions, AI Erase 3.0, AI Smart Call Assistant और Gemini सपोर्ट है। डिवाइस डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट है व IP68 + IP69 रेटिंग्स के साथ आता है।