Vivo V60 Launched: वीवो ने मंगलवार को भारत में अपनी V-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नया वीवो वी60 कंपनी का मिडरेंज फोन है और इसे 6500mAh बड़ी बैटरी, Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर और 50MP प्राइमरी रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है। नया फोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस है व IP68, IP69 रेटिंग के साथ आता है। Vivo V50 के अपग्रेड Vivo V60 में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…

Vivo V60 Price in India

वीवो वी60 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 36,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज को 38,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 40,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। जबकि 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 45,999 रुपये है।

भारत के ये 10 राज्य इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ खरीदने में सबसे आगे, नीति आयोग ने EV इंडस्ट्री पर रिपोर्ट जारी की

फोन को ऑस्पिशियस गोल्ड, मिस्ट ग्रे और मूनलिट ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है। Vivo V60 स्मार्टफोन की बिक्री वीवो इंडिया के ई-स्टोर, ई-कॉमर्स वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर 19 अगस्त से शुरू होगी।

OpenAI को टक्कर देने मैदान में उतरे एलन मस्क, GPT-5 लॉन्च के बाद सभी यूजर्स के लिए फ्री हुआ Grok 4

Vivo V60 Specifications

वीवो वी60 स्मार्टफोन में 6.77 इंच 1.5K (1,080×2,392 पिक्सल) क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस लेवल 5000 निट्स तक है। हैंडसेट में 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 16GB तक रैम मिलती है। फो को 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है।

फोटोग्राफी के लिए वीवो के इस फोन में Zeiss का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 टेलिफोटो और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट व रियर दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं। हैंडसेट में 6500mAh बड़ी बैटरी है जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

वीवो का यह फोन AI फीचर्स जैसे AI Image Expander, AI Smart Call Assistant, AI Captions और AI-backed Block Spam Call टूल के साथ आता है। फोन में ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Funtouch OS 15 दिया गया है। कंपनी ने डिवाइस में 4 साल तक बड़े OS अपग्रेड और 6 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का दावा किया है।

कनेक्टिविटी के लिए वीवो वी60 में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। हैंडसेट में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है। फोन में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।