Vivo V50 Launched: वीवो ने वादे के मुताबिक, आखिरकार भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Vivo V50 कंपनी का नया मिड-रेंज फोन है। नए वीवो वी50 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 चिपसेट दिया गया है। इस फोन में 24 जीबी तक रैम सपोर्ट, Ultra Large VC Smart Cooling System जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वीवो का दावा है कि 90W FlashCharge टेक्नोलॉजी और 6000mAh बैटरी के साथ आने वाला यह सबसे स्लिम हैंडसेट है। आपको बताते हैं नए वीवो वी50 की कीमत, फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Vivo V50 Price

नए वीवो वी50 स्मार्टफोेन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 34,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 36,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 40,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।

‘सुंदर पिचाई को भी समन करो’…किसने कर दी Google CEO को ढूंढने की मांग? जानें क्या है पूरा मामला

फोन की प्री-बुकिंग आज से शुरु हो गई हैं। ऑनलाइन ऑफर्स के तहत फोन को बड़े बैंक कार्ड के साथ लेने पर 10 प्रतिशत की छूट मिल जाएगी। इसके अलावा नो-कॉस्ट EMI ऑफर भी है।

Vivo V50 Specifications

वीवो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 चिपसेट दिया गया है जिससे दमदार परफॉर्मेंस मिलने का वादा है। वीवो का यह फोन 12 जीबी इनबिल्ट रैम के साथ आता है। डिवाइस में 12 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है यानी ग्राहक कुल 24 जीबी तक रैम इस फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं।

6500mAh बैटरी, 50MP डुअल कैमरे वाले Realme GT 7 Pro Racing Edition स्मार्टफोन से उठा पर्दा, धमाकेदार हैं फीचर्स

Vivo V50 Display

वीवो वी50 स्मार्टफोन में 41-डिग्री कर्वेचर के साथ 6.77 इंच क्वाड-कर्व्ड AMOLE (2392×1080 पिक्सल)डिस्प्ले दी गई है। फोन में 0.186cm पतले बेज़ल्स हैं। हैंडसेट में प्रोटेक्शन के लिए Diamond Shield Glass दिया गया है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 450 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

Vivo V50 Processor

वीवो वी50 स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। बता दें कि वीवो वी40 में भी इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया था।

Vivo V50 Cameras

वीवो के इस हैंडसेट में OIS, ऑरा लाइट और 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ 50MP प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। डिवाइस को 50MP फ्रंट कैमरा के साथ उपलब्ध कराया गया है।

Vivo V50 Battery, charging

वीवो वी50 स्मार्टफोन को लेकर कंपनी का दावा है कि 6000mAh बैटरी के साथ आने वाला यह सबसे स्लिम फोन है। हैंडसेट में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।

Vivo V50 Software

वीवो वी50 स्मार्टफोन को ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड FunTouch OS 15 के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने फोन में 4 साल तक OS और 4 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट देने का वादा है।

Vivo V50 AI features

वीवो वी50 स्मार्टफोन में Circle to Search, AI Transcript, AI Live Call Translation जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में IP68 और IP69 रेटिंग वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए मिलती है। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और ब्लूटूथ 5.4 दिए गए हैं।