Vivo V50 Elite Edition Launched: वीवो ने भारत में फरवरी 2025 में अपना V50 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब कंपनी ने नया Vivo V50 Elite Edition पेश किया है। इस नए एलीट एडिशन के साथ कंपनी ने बॉक्स में vivo TWS 3e ईयरबड्स साथ दिए हैं जिसकी कीमत 1899 रुपये है। नए वीवो वी50 एलीट एडिशन स्मार्टफोन को 50MP सेल्फी कैमरा, 512GB तक स्टोरेज और 6000mAh बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। जानें Vivo V50 Elite Edition की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Vivo V50 Elite Edition Price
वीवो वी50 एलीट एडिशन के 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 41,999 रुपये है। स्मार्टफोन को रोज़ रेड कलर में लिया जा सकता है जो स्टैंडर्ड वी50 हैंडसेट की तुलना में सिर्फ 1000 रुपये महंगा है। स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
फोन को ऑनलाइन खरीदने पर HDFC, SBI और Axis Bank कार्ड के साथ 3000 रुपये तक इंस्टेंट कैशबैक मिल जाएगा। इसके अलावा 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI भी है।
वहीं फोन को ऑफलाइन खरीदने पर चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ 3000 रुपये तक इंस्टेंट छूट मिलेगी। और इसके अलावा ज़ीरो डाउन पेमेंट के साथ 10 महीने तक की EMI, vivo V-upgrade programme के तहत 3000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और vivo V-Shield Device Protection Plan भी मिलेगा।
12140mAh की जम्बो बैटरी, 16GB रैम के साथ लॉन्च हुआ OnePlus Pad 2 Pro टैबलेट, जानें दाम व फीचर्स
vivo V50 Elite Edition specifications
वीवो वी50 स्मार्टफोन में 6.77 इंच (2392 × 1080 पिक्सल) फुलएचडी+ कर्व्ड AMOLED 20:9 डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट, 480 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10+ और Diamond Shield Glass प्रोटेक्शन ऑफर करती है।
वीवो के इस हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 (4nm) Mobile Platform दिया गया है। स्मार्टफोन में Adreno 720 GPU मौजूद है। डिवाइस में 8GB रैम/12GB रैम के साथ 128GB/256GB/512GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। वीवो के इस फोन में ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Funtouch OS 15 दिया गया है।
वीवो वी50 स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.88, OIS, ZEISS ऑप्टिक्स के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलत हैं। कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP ऑटो फोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है जो अपर्चर एफ/2.0 के साथ आता है। वीवो के इस फोन को पावर देने के लिे 6000mAh बड़ी बैटरी मिलती है जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
vivo V50 Elite Edition में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप-सी ऑडियो और स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 163.29× 76.72× 7.39mm और वजन 199 ग्राम है। हैंडसेट डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट (IP68 + IP69) है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 be, ब्लूटूथ 5.4, GPS, यूएसबी टाइप-सी 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।