Vivo V40 Pro, Vivo V40 Launched: वीवो ने अपनी लेटेस्ट V-Series के दो नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिए हैं। Vivo V40 Pro और Vivo V40 कंपनी के नए स्मार्टफोन्स हैं और Vivo V30 Series के अपग्रेड वेरियंट हैं। वीवो वी40 प्रो और वीवो वी40 में 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर और 5500mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं इन दोनों नए वीवो स्मार्टफोन (Vivo Smartphone) की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Vivo V40 Pro, Vivo V40 price in India
वीवो वी40 प्रो स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 49,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वर्जन को 55,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन ब्लू और टाइटेनियम ग्रो कलर में आता है। हैंडसेट की बिक्री 13 अगस्त से शुरू होगी।
वहीं वीवो वी40 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 34,999 रुपये में उपलब्ध करया गया है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत क्रमशः 36,999 रुपये और 41,999 रुपये रखी गई है। फोन ब्लू, पर्पल और ग्रे कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है। स्मार्टफोन की बिक्री 19 अगस्त से शुरू होगी।
Vivo V40 Pro, Vivo V40 specifications
वीवो वी40 प्रो और वीवो वी40 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Funtouch OS 14 के साथ आते हैं। इन फोन्स में 6.78 इंच फुलएचडी+ (1,260×2,800 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। Vivo V40 Pro में 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। वहीं वीवो वी40 स्मार्टफोन 4nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है।
कैमरे की बात करें तो वीवो वी40 प्रो स्मार्टफोन में रियर पर Zeiss ब्रैंडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और Aura Light फ्लैश दिया गया है। फोन में रियर पर ऑटोफोकस और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX921 प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल कैमरा और 50 मेगापिक्सल Sony IMX816 टेलिफोटो पोर्ट्रेट सेंसर दिए गए हैं।
जबकि वीवो वी40 स्मार्टफोन में Zeiss ब्रैंडिंग वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में OIS और AF के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 50 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए वीवो वी40 सीरीज में 5जी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, गायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। दोनों फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी हैं। इन फोन्स में IP68 रेटिंग मिलती है जो डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के साथ आती है।
वीवो के इन फोन्स को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है जो 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। वीवो वी40 प्रो का डाइमेंशन
164.3×75.1×7.5mm और वजन 192 ग्राम है। जबकि वीवो वी40 का डाइमेंशन 164×74.9×7.5mm और वजन 190 ग्राम है।