Vivo V40 SE Launched: वीवो ने चेक रिपब्लिक में अपनी V Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Vivo V40 SE 4G कंपनी का नया फोन है। इस सीरीज में Vivo V40 5G, the Vivo V40 Lite 5G, Vivo V40 SE 5G और आने वाला Vivo V40 Pro 5G शामिल हैं। नए वीवो वी40 एसई में 5जी कनेक्टिविटी नहीं दी गई है। इसमें 50MP डुअल रियर कैमरा, 80W रैपिड चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Vivo V40 SE Features

वीवो वी40 एसई 4जी में 50MP डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें एक फ्लिकर सेंसर भी है। डिवाइस में डुअल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, NFC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह फोन IP-54 रेटेड वॉटर रेजिस्टेंस है।

जियो, एयरटेल और Vi यूजर्स ध्यान दें, जान लें कौन सी कंपनी दे रही सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, किसमें फायदा और घाटा

डिवाइस का डाइमेंशन 163.17 x 75.81 x 7.79mm और वजन 186 ग्राम है। डिवाइस में 6.67 इंच E4 AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। सिक्यॉरिटी के लिए इस फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन की मोटाई 7.99mm है।

वीवो के इस फोन में स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट दी गई है। रैम 8GB है। जबकि स्टोरेज के लिए 128 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में 8 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है। डिवाइस ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड FunTouch OS 14 के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है।

Vivo V40 SE 4G price

वीवो वी40 एसई 4जी को 4,999 CZK (करीब 17,800 रुपये) में लॉन्च किया गया है। फोन क्रिस्टल ब्लैक और लेदर पर्पल कलर में आता है। फिलहाल एशियाई बाजारों में फोन को रिलीज करने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।