Vivo V40 Lite 5G, V40 Lite 4G launched: वीवो ने इंडोनेशिया में अपने नए स्मार्टफोन्स Vivo V40 Lite 5G और Vivo V40 Lite 4G लॉन्च कर दिए हैं। वीवो के ये दोनों स्मार्टफोन्स 32MP सेल्फी कैमरा, 5000mAh बड़ी बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं। वीवो वी40 लाइट 5G स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर और 4G वेरियंट में स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट दिया गया है। जानें नए वीवो स्मार्टफोन (Vivo Smartphone) में क्या-कुछ है खास? चेक करें कीमत व सारे फीचर्स…
Vivo V40 Lite 5G, Vivo V40 Lite 4G Price
वीवो वी40 लाइट 5G स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन को IDR 4,299,000 (करीब 23,700 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। ऑफिशियल वीवो लिस्टिंग के मुताबिक, 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट के दाम का पता अभी नहीं चला है।
वहीं वीवो वी40 लाइट 4जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी ऑप्शन की कीमत IDR 3,599,000 (करीब 19,900 रुपये) है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को IDR 3,699,000 (करीब 20,400 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। इंडोनेशिया में वीवो के ई-स्टोर से इन फोन्स को खरीदा जा सकता है। वीवो वी40 लाइट 4जी कार्बन ब्लैक और टाइटेनियम सिल्वर कलर में आता है जबकि 4जी वेरियंट को इन दोनों कलर वेरियंट के अलावा पर्ल वॉयलट कलर ऑप्शन में भी लेने का मौका है।
Vivo V40 Lite 5G, Vivo V40 Lite 4G Specifications
वीवो वी40 लाइट 5जी और वी40 लाइट 4जी में 6.67 इंच फुलएचडी+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। 5G वेरियंट में Snapdragon 4 Gen 2 SoC प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम व 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। वहीं वीवो वी40 लाइट 4जी में स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट के साथ 8GB रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। दोनों फोन को ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड OriginOS 14 के साथ लॉन्च किया गया है।
Vivo V40 Lite 5G और 4G वेरियंट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्यॉरिटी के लिए इन हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। दोनों डिवाइस डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आते हैं।
फोटोग्राफी के लिए वीवो वी40 लाइट 5जी में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर दिए गए हैं। वहीं Vivo V40 Lite 4G में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला रियर कैमरा सेटअप है। इन दोनों वीवो हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। ये फोन्स AI Erase और Photo Enhance जैसे फीचर्स के साथ आते हैं।