Vivo V30 Series launched in india: वीवो ने उम्मीद के मुताबिक, भारत में अपनी वी30 सीरीज लॉन्च कर दी है। Vivo V30 Series के तहत कंपनी ने वीवो वी30 और वीवो वी30 प्रो स्मार्टफोन्स पेश किए। दोनों नए वीवो स्मार्टफोन्स में 50 मेगापिक्सल ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा और 6.78 इंच फुलएचडी+ 120 हर्ट्ज़ 60 डिग्री कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 2800 निट्स है। वीवो वी30 में स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 औप वीवो वी30 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट दिए गए हैं। जानिए वीवो के इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की हर डिटेल…
Vivo V30 Price in india
वीवो वी30 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 33,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 35,999 रुपये में आता है। 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल को 37,999 रुपये में खरीदने का मौका है।
Vivo V30 Pro Price in india
वीवो वी30 प्रो के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 41,999 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट 46,999 रुपये में आता है।
वीवो के इन दोनों फोन के लिए प्री-बुकिंग फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर पर शुरू हो गई है। हैंडसेट की बिक्री 14 मार्च से शुरू होगी।
Vivo V30 features
वीवो वी30 स्मार्टफोन में 6.78 इंच (2800×1260 पिक्सल) फुलएचडी AMOLED स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट करती है। वीवो के इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 720 GPU मिलता है।
Vivo V30 में अपर्चर एफ/1.88 और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर मौजूद है। डिवाइस में डुअल सॉफ्ट एलईडी फ्लैश और अपर्चर एफ/2.0 के साथ 50 मेगापिक्सल ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा मिलता है।
वीवो के इस लेटेस्ट डिवाइस में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड FuntouchOS 14 के साथ आता है। हैंडसेट में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। सिक्यॉरिटी के लिए इस डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन यूएसबी टाइप-सी ऑडियो और डस्ट व स्प्लैश रेजिस्टेंट IP54 रेटिंग के साथ आता है। डिवाइस का डाइमेंशन 164.36 × 75.1 × 7.45mm और वजन 186 ग्राम है।
हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
Vivo V30 Pro Specifications
वीवो वी30 प्रो में 6.78 इंच (2800×1260 पिक्सल) 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह HDR10+ सपोर्ट करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और यह 2800 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।
Vivo V30 Pro में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 4nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G610 MC6 GPU मौजूद है। हैंडसेट में 8GB रैम, 256GB इनबिल्ट स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Funtouch OS 14 के साथ आता है और डुअल सिम सपोर्ट करता है।
वीवो के इस प्रीमियम फोन में अपर्चर एफ/1.88 और OIS के साथ 50MP प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा अपर्चर एफ/2.0 के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 50 मेगापिक्सल 2x टेलिफोटो पोर्ट्रेट सेंसर भी है। डिवाइस में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 50MP ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा मिलता है।
वीवो की इस डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप-सी ऑडियो और Hi-Res ऑडियो जैसे फीचर्स हैं। फोन डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट (IP54) रेटिंग के साथ आता है। डिवाइस का डाइमेंशन 164.36×75.1× 7.45mm और वजन 188 ग्राम है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन 164.36×75.1× 7.45mm और वजन 188 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वीवो वी30 जैसे ही फीचर्स मिलते हैं।