Vivo V30 Lite 5G Launched: वीवो ने मैक्सिको में अपनी V-30 Series का पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वीवो वी30 लाइट 5जी कंपनी का नया फोन है। फोन को Vivo V29 Lite 5G के अपग्रेड वेरियंट के तौर पर पेश किया गया है। वी29 लाइट 5जी को जून 2024 में उपलब्ध कराया गया था। बात करें नए Vivo V30 Lite 5G की तो इस हैंडसेट में 12 जीबी रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ 50MP फ्रंट कैमरे जैसे फीचर्स मिलते हैं। आपको बताते हैं लेटेस्ट वीवो स्मार्टफोन (Vivo Smartphone) की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Vivo V30 Lite 5G कीमत
वीवी वी30 लाइट को मैक्सिको में 8,999 MXN (करीब 44,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। फोन फॉरेस्ट ब्लैक और रोज गोल्ड कलर में आता है। हैंडसेट को आने वाले समय में कुछ दूसरे एशियाई मार्केट में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Vivo V30 Lite 5G फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
वीवो वी30 लाइट 5जी स्मार्टफोन में 6.67 इंच कर्व्ड-एज AMOLED E4 स्क्रीन दी गई है। डिस्प्ले पर बीच में पंच-होल डिस्प्ले मिलती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पिक्सल डेनसिटी 394 पीपीआई है। स्क्रीन 1150 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।
वीवो के इस हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4800mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।