Vivo V29e Specifications: वीवो भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। पिछले कुछ समय से कंपनी आने वाले नए फोन से जुड़े टीजर जारी कर रही है। अब ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से पुष्टि हुई है कि वीवो वी29ई कंपनी का नया फोन होगा। इससे पहले एक रिपोर्ट में फोन की लॉन्च टाइमलाइन का भी खुलासा हुआ था। फ्लिपकार्ट से ना केवल Vivo V29e के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिली है। बल्कि इसकी उपलब्धता से जुड़ी डिटेल भी सामने आई हैं। जानिए आने वाले Vivo Phone के बारे में विस्तार से…

Vivo V29e स्पेसिफिकेशन्स

आने वाले वीवो वी29ई स्मार्टफोन को भी पिछले वीवो वी29 5जी की तरह फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर हैंडसेट के लिए माइक्रो-साइट बना दी गई है। इस लिस्टिंग से स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हुआ है।

फ्लिपकार्ट पर बनी माइक्रोसाइट से पुष्टि हुई है कि आने वाली डिवाइस को 3D कर्व्ड स्क्रीन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। Vivo का दावा है कि स्क्रीन बेहतर व्यूइंग एंगल के लिए 58.7 डिग्री कर्व्ड होगी। लिस्टिंग से पता चला है कि वीवो के इस स्मार्टफोन की मोटाई 7.5mm है। वीवो का दावा है कि 25000 रुपये से 30000 रुपये के बीच लॉन्च होने वाला नया फोन इस सेगमेंट में सबसे कम मोटाई ऑफर करेगा।

माइक्रो-साइट लिस्टिंग से यह भी खुलासा हुआ है कि स्मार्टफोन में डिस्प्ले पर स्लिम बेज़ल के साथ बीच में एक पंच-होल कटआउट दिया जाएगा। vivo ने खुलासा किया है कि हैंडसेट का वजन करीब 180.5 ग्राम होगा। कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि अपकमिंग वीवो वी29ई स्मार्टफोन में Eye Autofocus के साथ 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। वीवो ने हैंडसेट में OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर मिलेगा।

वीवो की माइक्रोसाइट से पुष्टि हुई है कि स्मार्टफोन में रियर पैनल पर ग्लॉसी फिनिश मिलेगा। फोन में बांयी तरफ जियोमेट्रिकल शेप और दांयी तरफ लेदर टेक्स्चर दिया जाएगा। वीवो ने पुष्टि कर दी है कि इस डिवाइस में कंपनी की जानी-पहचानी कलर-चेंजिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी। कंपनी ने दिखाया है कि रियर पैनल का मरून कलर लाइट पड़ने पर ब्लैक हो जाएगा। आने वाले स्मार्टफोन को आर्टिस्टिक रेड वेरियंट और आर्टिस्टिक ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन में रात में पोर्ट्रेट शॉट लेने के लिए अलग से फीचर्स मिलेंगे। वीवो ने फोन के किसी और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है। हैं। नए वीवो हैंडसेट की रेंडर इमेज से खुलासा हुआ है कि डिवाइस में डुअल-रियर कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश दिया गया है।

हाल ही में एक लेटेस्ट रिपोर्ट से संकेत मिले थे कि स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। इससे पहले गीकबेंच लिस्टिंग से डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5G या 480+ 5G चिपसेट मिलेगा।