Vivo V29e Price cut:वीवो ने अगस्त 2023 में Vivo V29e स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। वीवो वी29ई के दाम में अब कंपनी ने कटौती कर दी है। लॉन्च के छह महीने बाद वीवो के इस हैंडसेट को डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। बता दें कि कंपनी अब देश में Vivo V30 Series को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। और नए फोन के लॉन्च से पहले वीवो वी29ई को सस्ते में उपलब्ध कराया गया है। आपको बताते हैं V29e की नई कीमत व फीचर्स के बारे में…
Vivo V29e price in india
वीवो वी29ई के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 26,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 28,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब दोनों वेरियंट की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की गई है जिसके बाद 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 25,999 रुपये और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 27,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
वीवो के इस हैंडसेट को आर्टिस्टिक रेड और आर्टिस्टिक ब्लू कलर वेरियंट में लिया जा सकता है। ग्राहक बड़े बैंकों के क्रेडिट कार्ड के साथ इस हैंडसेट को 2000 रुपये इंस्टेंट कैशबैक के साथ ले सकते हैं।
Vivo V29e Features
वीवो वी29ई स्मार्टफोन मे 6.78 इंच 10-बिट कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) रेजॉलूशन डिस्प्ले के साथ आती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ तक और पीक ब्राइटनेस लेवल 1300 निट्स है।
वीवो के इस हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 44W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट मिलता है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Funtouch OS 14 दिया गया है। डिवाइस का वजन 180.5 ग्राम है। फोन के रेड कलर वेरियंट पर UV लाइट पड़ने पर कलर चेंज होता है। वीवो के इस फोन में OIS के साथ 64MP प्राइमरी रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 50 मेगापिक्सल सेंसर मिलता है।