Vivo V29e India Launch: वीवो ने आखिरकार भारत में अपने आने वाले स्मार्टफोन Vivo V29e की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। वीवो वी29ई एक कैमरा फोन होगा जो मिड-रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि ऑफिशियल लॉन्च से पहले Vivo ने हैंडसेट की डिजाइन को लेकर खुलासा किया था। और अब वीवो वी29ई के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ गए हैं।
वीवो वी29ई स्मार्टफोन को भारत में 28 अगस्त 2023 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, हैंडसेट से दोपहर 12 बजे पर्दा उठेगा। इस फोन को ऑफलाइन रिटेल स्टोर, Vivo के ऑनलाइन स्टोर के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
Vivo V29e स्पेसिफिकेशन्स
वीवो ने V29e स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है। वीवो के इस आने वाले फोन में OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) के साथ 64MP डुअल रियर कैमरा होगा। यह कैमरा लो-लाइट फोटोग्राफी और नाइट पोर्ट्रेट के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है। वीवो वी29ई स्मार्टफोन को Eye Auto Focus के साथ 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।
वीवो ने यह खुलासा भी किया है कि वी29ई को दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। V29e के आर्टिस्टिक रेड (Artistic Red) एडिशन को कलर-चेंजिंग ग्लास के साथ लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि कलर-चेंजिंग ग्लास टेक्नोलॉजी के साथ फोन का बैक पैनल UV लाइट पड़ने पर ब्लैक कलर में बदल जाता है। गौर करने वाली बात है कि वीवो वी25 को भी कंपनी ने कलर-चेंजिंग टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया था।
बता दें कि Vivo V29e स्मार्टफोन रेड और ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किए जाने की पुष्टि हुई है। हैंडसेट में डुअल-टोन रियर डिजाइन के साथ 3D कर्व्ड डिस्प्ले और कलर चेंजिंग स्कीम मिलेगी। वीवो के इस फोन को प्रीमियम डिजाइन और लुक के साथ लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि V29 Series का यह भारत में पहला फोन है। जल्द ही कंपनी V29 और V29 Pro मॉडल्स को भी देश में लॉन्च कर सकती है।
Vivo V29e: भारत में क्या हो सकती है कीमत?
वीवो ने पहले ही आने वाले वीवो वी29ई की संभावित कीमत के संकेत दे दिए हैं। वी29ई 25 से 30000 रुपये के बीच आने वाला सबसे स्लिम 3D कर्व्ड स्क्रीन वाला फोन हो सकता है। हैंडसेट को भारत में 8GB व 128GB स्टोरेज और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया जा सकता है।