Vivo V29 Series launched: वीवो ने वादे के मुताबिक भारत में वी29 सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिए हैं। Vivo V29 और Vivo V29 Pro कंपनी के दो लेटेस्ट फोन हैं। वीवो वी29 सीरीज को देश में मिड-प्रीमियम रेंज में उपलब्ध कराया गया है। वीवो के इन दोनों स्मार्टफोन को स्लीक और स्टायलिश डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। इनमें 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं इन दोनों फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Vivo V29, V29 Pro कीमत

वीवो वी29 स्मार्टफोन को हिमालयन ब्लू, मैजेस्टिक रेड और स्पेस ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है। फोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 32,999 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 36,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

वीवो वी29 प्रो के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 42,999 रुपये रखा गया है। यह फोन हिमालयन ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर में आता है।

वीवो वी29 सीरीज की प्री-बुकिंग आज से देश में शुरू हो गई है। वी 29 प्रो को 10 अक्टूबर 2023 से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं वी29 की सेल 17 अक्टूबर 2023 से शुरू होगी।

स्मार्टफोन्स वीवो के ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट के अलावा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदे जा सकेंगे। इन दोनों फोन को वीवो एक्सक्लूसिव स्टोर और बड़े रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

बात करें ऑफर्स की तो HDFC और SBI कार्ड के जरिए ऑनलाइन वी29 सीरीज के स्मार्टफोन को खरीदने पर इंस्टेंट 3500 रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा 3,500 रुपये तक अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी है।

इन स्मार्टफोन की खरीद पर 10 प्रतिशत तक कैशबैक + 4000 रुपये तक वीवो अपग्रेड बोनस और V-Shield प्रोटेक्शन ऑफर पर 40 प्रतिशत तक छूट जैसे ऑफर्स भी हैं।

Vivo V29, V29 Pro स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले
Vivo V29, V29 Pro में 6.78 इंच 1.5K 3D कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। ये दोनों स्मार्टफोन स्लिम बेज़ल्स के साथ आते हैं। स्क्रीन की डेनसिटी 425 पीपीआई है। वीवो के इन दोनों फोन में दी गई स्क्रीन HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ आती है।

कैमरा
वीवो वी29 में 50 मेगापिक्सल OIS नाइट कैमरा दिया गया है है जो IMX766 सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट और 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल लेंस भी हैं। हैंडसेट में 50MP ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। वी29 प्रो में दिया गया कैमरा नाइट, पोर्ट्रेट, फोटो, वीडियो, माइक्रो मूवी, हाई रेजॉलूशन, पैनोरमा, स्लो-मो, टाइम-लैप्स, सुपरमून, डुअल व्यू और लाइव फोटो जैसे कई फीचर्स सपोर्ट करता है।

वहीं वी29 में 50 मेगापिक्सल OIS नाइट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल कैमरा मिलता है। वी29 प्रो की तरह ही स्टैंडर्ड वेरियंट में भी 50 मेगापिक्सल Eye AF सेल्फी कैमरा मौजूद है।

बैटरी
वीवो वी29 प्रो और वी29 को पावर देने के लिए 4600mAh बैटरी दी गई है। फोन में 80W FlashCharge सपोर्ट मिलता है।

प्रोसेसर, रैम, स्टोरेज और सॉफ्टवेयर
वी29 सीरीज में कंपनी ने पावरफुल प्रोसेसर दिए हैं। V29 Pro में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट दिया गया है जो 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। जबकि V29 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर मिलता है।

दोनों डिवाइसेज को FunTouch OS 13 के साथ लॉन्च किया गया है।

वी29 प्रो को 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। जबकि वी29 स्मार्टफोन को 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।