Vivo अपने नई V29 Series को अगले महीने (जून 2023) लॉन्च करेगी। लेकिन वीवो वी29 लाइट 5जी स्मार्टफोन के बारे में पिछले कई दिनों से लगातार लीक में खबरें सामने आ रही हैं। अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स में आने वाले Vivo V29 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन का पता चला है। जाने वीवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में क्या-कुछ होगा खास…

Vivo V29 Lite 5G Design

‘The Tech Outlook’ ने वीवो वी29 लाइट की तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें टिप्स्टर पारस गुलानी के हवाले से शेयर की गई हैं। इन तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि फोन में कर्व्ड फ्रेम मिलेगा। स्मार्टफोन में दांये किनारे पर पावर और वॉल्यूम बटन देखे जा सकते हैं। जबकि नीचे की तरफ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और सिम ट्रे भी होगी।

हैंडसेट में आगे की तरफ बीच में होल-पंच कटआउट के साथ कर्व्ड डिस्प्ले दी जाएगी। रियर पैनल पर रेक्टांगुलर कैमरा आइलैंड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। कैमरा सेंसर के पास ही मॉड्यूल में एलईडी फ्लैश मिलेगा। तस्वीरों से पता चलता है कि V29 Lite 5G को गल्ड कलर ऑप्शन में लाया जाएगा। लॉन्च के वक्त हैंडसेट को और दूसरे कलर वेरियंट में भी उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।

Vivo V29 Lite 5G Specifications

वीवो वी29 लाइट 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स सबसे पहले 91Mobiles Hindi ने टिप्स्टर सुधांशु अंभोर के साथ मिलकर लीक किए। लीक से पता चलता है कि वीवो वी29 लाइट 5जी स्मार्टफोन में 6.78 इंच फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी। स्क्रीन 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ हो सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है।

Vivo V29 Lite 5G स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी हो सकती है जो 44W चार्जिंग के साथ आएगी। रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि फोन में OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया जाएगा जो 2 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च हो सकता है। हैंडसेट में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है।

इसके अलावा वीवो के इस हैंडसेट का डाइमेंशन 7.89×74.79×164.24mm और वज़न 177 ग्राम होने की उम्मीद है। लीक डिटेल के मुताबिक, हैंडसेट में ड्यूल सिम कनेक्टिविटी, हाइब्रिड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई कनेक्टिविटी व यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।