Vivo V27 Pro vs OnePlus 11R: वीवो वी27 सीरीज को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है। इस सीरीज में कंपनी ने Vivo V27 Pro और Vivo V27 से पर्दा उठाया। वीवो वी27 प्रो कलर-चेंजिंग बैक पैनल के साथ आता है। फोन को बाजार में पहले से मौजूद OnePlus और Realme स्मार्टफोन से टक्कर मिलेगी। OnePlus 11R हैंडसेट में दमदार स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। दोनों फोन के बेस वेरियंट 40,000 रुपये से कम में आते हैं। जानें नए Vivo V27 Pro और OnePlus 11R हैंडसेट में किसे खरीदना है फायदेमंद? करते हैं इसके फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की तुलना…
Vivo V27 Pro vs OnePlus 11R Price in India
वीवो वी27 प्रो के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 39,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी ऑप्शन का दाम 42,999 रुपये है।
वनप्लस 11R के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 44,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
Book LPG Cylinder Online: घर बैठे चुटकियों में बुक करें गैस सिलिंडर, बस इन बातों का रखें ध्यान
वीवो वी27 प्रो स्मार्टफोन यूनीक कलर-चेंजिंग डिजाइन के चलते बाकियों से अलग रहता है। AG ग्लास फिनिश और स्पेशल फीचर के साथ फोन अल्ट्रावॉयलट लाइट में कलर बदल देता है। कैमरा मॉड्यूल वर्टिकल है और Aura फ्लैशलाइट के साथ आता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 7.36 मिलीमीटर और वज़न 182 ग्राम है।
वनप्लस 11R में कलर-चेंजिंग बैक पैनल नहीं दिया गया है। लेकिन यह फोन कर्व्ड डिजाइन और स्लिम बेज़ल डिस्प्ले के साथ आता है। डिवाइस का वज़न 205 ग्राम और मोटाई 8.53mm है।
Vivo V27 Pro vs OnePlus 11R Display
वीवो वी27 प्रो में 6.78 इंच Super AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है।
वनप्लस 11R में 6.74 इंच सुपर फ्लूड AMOLED डिस्प्ले है और स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। लेकिन स्क्रीन 2K रेजॉलूशन और HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है।
Vivo V27 Pro vs OnePlus 11R Performance, UI
वीवो वी27 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 8 या 12GB रैम दी गई है। जबकि स्टोरेज के लिए 128 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। वीवो के फोन में ऐंड्रॉयड 13 OS बेस्ड Funtouch OS 13 दिया गया है।
वनप्लस 11R स्मार्टफोन में 2022 वाला स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट दिया गया है। फोन में 16GB तक रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। वनप्लस के इस हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 12 मिलता है।
Vivo V27 Pro vs OnePlus 11R Cameras
वीवो वी27 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766V प्राइमरी रियर सेंसर, 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलते हैं। वीवो ने फोन में ऑरा लाइट फ्लैश दिया है जिसकी मदद से कम रोशनी में हाई-क्वॉलिटी पोर्ट्रेट कैप्चर किया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
OnePlus 11R में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलते हैं। फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा हो जिससे 30/fps पर 4K और 30/60/240fps पर 1080 पिक्सल पर वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
Vivo V27 Pro vs OnePlus 11R Battery
वीवो वी27 प्रो में 4600mAh की बैटरी दी गई है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
वनप्लस 11R स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी है जो 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Vivo V27 Pro vs OnePlus 11R Verdict
वीवो ने अपने फोन में डिजाइन, सेल्फी कैमरा और यूनिक Aura फ्लैश लाइट जैसे फीचर्स दिए हैं। वहीं वनप्लस 11R 5G दमदार परफॉर्मेंस, कैमरा और बेहतर चार्जिंग क्षमता के साथ आता है।
फीचर्स को देखें तो वीवो वी27 प्रो और वनप्लस 11R कीमत के हिसाब से टॉप-ऐंड परफॉर्मेंस ऑफर करते हैं। आप पसंदीदा ब्रैंड और स्पेसिफिकेशन्स के लिहाज से अपनी पसंद का फोन ले सकते हैं।