वीवो ने मलेशिया में अपनी V-Series के तहत नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Vivo V25e स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए वीवो वी23ई का अपग्रेड वेरियंट है। वीवो वी25ई में वॉटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वीवो का यह नया स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 4500mAh बैटरी और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ आता है। फोन में रियर पर कल-चेंजिंग ग्लास बैक पैनल दिया गया है। जानें वीवो वी25ई की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Vivo V25e price

वीवो वी25ई स्मार्टफोन को सिंगल 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में 1,399 MYR (करीब 24,900 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन मलेशिया में वीवो के ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट कर दिया गया है। नए हैंडसेट को डायमंड ब्लैक और सनराइज गोल्ड कलर में लॉन्च किया गया है। फिलहाल दूसरे बाजारों में हैंडसेट की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं है।

बता दें कि इससे पहले कंपनी हाल ही में वीवो वी25 सीरीज के Vivo V25 Pro को भारत में लॉन्च कर चुकी है।

Vivo V25e specifications

वीवो वी25ई स्मार्टफोन में 6.44 इंच फुलएचडी+ (1,080 x 2,404 पिक्सल) रेजॉलूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दी गई है। वीवो वी सीरीज के इस नए फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

वीवो वी25ई में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर है जो अपर्चर एफ/1.9 और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ आता है। इसके अलावा रियर पर 2 मेगापिक्सल बोकेह और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो वी25ई में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।

वीवो वी25ई में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन काडाइमेंशन 159.20×74.20×7.79 मिलीमीटर और वजन 183 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए वीवो वी25ई में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, ई-कंपास, एम्बियंट लाइट सेंसर, गायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। जैसा कि हमने बताया, वीवो का यह फोन कलर चेंजिंग रियर ग्लास पैनल के साथ आता है।