Vivo जल्द अपनी V Series के नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी आने वाले महीने में Vivo V25 Series से पर्दा उठा सकती है। Vivo V23 Series को इसी साल लॉन्च किया गया था। और अब अगली Vivo V25 Series के स्पेसिफिकेशन्स और और लॉन्च डेट के बारे में जानकारी लीक हुई है।

TechYorker रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी स्मार्टफोन निर्माता V25 और V25 Pro स्मार्टफोन्स को आने वाले कुछ हफ्तों में भारत में रिलीज करने की योजना बना रही है। वीवो के इस फोन को जुलाई-मिड में लॉन्च किया जा सकता है। नए वीवो स्मार्टफोन्स कंपनी के प्रीमियम स्मार्टफोन होंगे और इनकी कीमत 30000 रुपये से 40000 रुपये के बीच हो सकती है। बता दें कि ये सभी खबरें अभी लीक पर आधारित है और कंपनी ने लॉन्च के बारे में कोई जानकारी अभी शेयर नहीं की है।

नई रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि वीवो वी25 प्रो को तीन वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है। वीवो के इस फोन को 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा, डिवाइस में 6.56 इंच एमोलेड डिस्प्ले हो सकती है जिसका रेजॉलूशन फुलएचडी+ है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ हो सकता है। हैंडसेट में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया होने की खबरे हैं। वीवो वी25 प्रो में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766V प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरे हो सकते हैं।

वीवो वी25 प्रो स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा हो सकता है। गौर करने वाली बात है कि प्रो वेरियंट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 प्रोसेसर हो सकता है। हैंडसेट में 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। वहीं बेस वेरियंट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर या डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर हो सकता है। फोन में 4500mAh बैटरी के साथ 44W या 66W फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। डिवाइस में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। फोन में रियर कैमरा मॉड्यूल, प्रो वेरियंट की तरह ही होने की खबरें हैं।