Vivo V25 Pro स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किए जाने की खबरें हैं। हाल ही में वीवो के इस स्मार्टफोन को मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली के हाथों में देखा गया था। अब एक रिपोर्ट में जानकारी सामने आई है कि वीवो वी25 प्रो में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। Vivo के इस हैंडसेट में 66W चार्जिंग मिलने का भी पता चला है। हाल ही में खुलासा हुआ था वीवो के इस आने वाले फोन में कलर चेंजिंग रियर पैनल, फ्लोराइट AG Glass, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर और कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। वीवो ने भी तक स्मार्टफोन के नाम से जुड़ी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
इंडस्ट्री सूत्रों के हवाले से India Today की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वीवो वी25 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ आएगा। फोन में सुपर नाइट मोड मिलने की उम्मीद है जिससे कम दाम में बेहतर क्वॉलिटी वाली तस्वीरें मिलने की उम्मीद है। फोन में मिलने वाले सेकंडरी कैमरे में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (EIS) सपोर्ट मिलने का दावा किया गया है।
इसके अलावा, वीवो वी25 प्रो में 32 मेगापिक्सल Eye AF सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। बैटरी की बात करें तो वीवो के इस हैंडसेट में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की खबरें हैं। वीवो वी23 प्रो को 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया था।
Vivo V25 Pro price, specifications
बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो इससे पहले आई रिपोर्ट में पता चला था कि वीवो वी25 प्रो को भारत में करीब 40000 रुपये के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन में कर्व्ड फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर हो सकता है। फोन में 8 जबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसी खूबियां दी जा सकती हैं। हैंडसेट के बैक पैनल को लेकर खुलासा हुआ है कि यह Fluorite AG Glass के साथ आएगा और इसमें कलर चेंजिंग फीचर होगा। जब भी फोन पर सूरज की रोशनी पड़ेगी तो बैक पैनल रंग बदलेगा।
गौर करने वाली बात है कि वीवो वी25 प्रो को लेकर एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस होगा जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल, 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर होंगे। दावा किया गया है कि हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट प्रोसेसर होगा। स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।