Vivo V25 Pro के लॉन्च से जुड़ी जानकारी पिछले कई दिनों से सामने आ रही है। अब वीवो के इस स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर लिस्ट कर दिया गया है। लिस्टिंग से संकेत मिलते हैं कि नया Vivo स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 और 12 जीबी रैम के साथ आएगा। वीवो वी25 सीरीज को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज में Vivo V25 और Vivo V25 Pro स्माार्टफोन लॉन्च होने की उम्मीद है। हाल ही में रिपोर्ट में पता चला था कि वीवो वी25 प्रो 17 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा। फोन को Google Play Console पर भी देखा गया था, इस लिस्टिंग से फोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ था।
लेटेस्ट गीकबेंच लिस्टिंग पर वीवो वी25 प्रो को मॉडल नंबर vivo V2158 के साथ लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग से संकेत मिलते हैं कि वीवो के इस फोन में ऐंड्रॉयड 12 और 12GB तक रैम जैसे फीचर्स मिलेंगे। हैंडसेट ने गीकबेंच पर सिंगल कोर टेस्ट में 669 जबकि मल्टी-कोर टेस्ट में 2,268 स्कोर किया। याद दिला दें कि वीवो वी25 सीरीज को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
जैसा कि हमने बातया कि इससे पहले आई एक रिपोर्ट में वीवो वी25 प्रो को 17 अगस्त को भारत में लॉन्च किए जाने की जानकारी मिली थी।
Vivo V25 Pro price, sepcifications
इसके अलावा, एक और रिपोर्ट में पता चला था कि वीवो वी25 प्रो को भारत में करीब 40,000 रुपये के आसपास उपलब्ध कराया जा सकता है।
वीवो के इस स्मार्टफोन में कर्व्ड फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगा। एक पिछली रिपोर्ट में यह भी जिक्र था कि हैंडसेट को Google Play Console पर मॉडल नंबर V2158 के साथ लिस्ट किया गया था। माना जा रहा है कि यह फोन वीवो वी25 प्रो ही है। इस कथित लिस्टिंग से हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली G77 GPU जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इस फोन में सेल्फी कैमरे के लिए डिस्प्ले पर बीच में होल-पंच कटआउठ मिलेगा। लिस्टिंग से इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम होने का पता चला है।
Vivo V25 Pro में रियर पर 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) के साथ आता है। फोन में 32 मेगापिक्सल Eye AF सेल्फी कैमरा होने की खबरें हैं।