Vivo लगातार भारत में अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। कंपनी ने कुछ हफ्तों पहले Vivo V25 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया था। वीवो वी25 प्रो हैंडसेट कलर बदलने वाले बैक पैनल के साथ आता है। अब वीवो ने देश में स्टैंडर्ड Vivo V25 हैंडसेट से पर्दा उठा दिया है। नया वीवो वी25 मिड-बजट में दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है। हमारे पास वीवो का यह नया स्मार्टफोन रिव्यू के लिए मौजूद है और हम आज इसकी अनबॉक्सिंग करेंगे और आपको बताएंगे कि पहली बार इस्तेमाल करने पर यह फोन हमें कैसा लगा।

Vivo V25 Unboxing

वीवो वी25 प्रो स्मार्टफोन को 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। दोनों मॉडल की कीमत क्रमशः 27,999 रुपये और 31,999 रुपये है। वीवो वी25 के बॉक्स की बात करें तो यह बिल्कुल साधारण है और इस पर फोन की एक फोटो तक नहीं है। बॉक्स पर वीवो की ब्रैंडिंग और फोन का नाम लिखा हुआ है। बॉक्स के बैक पैनल पर ‘Made in India’ का जिक्र है, जिसका मतलब है कि यह फोन भारत में ही बनाया गया है। हैंडसेट की सबसे अहम खासियत है इसमें दिया गया Flourite AG ग्लास, जिससे धूप पड़ने पर इसका बैक पैनल कलर बदल देता है।

Vivo V25 में Flourite AG Glass दिया गया है।

बॉक्स के अंदर वीवो ने 44W का चार्जर, यूएसबी टाइप-सी केबल, क्विक स्टार्ट गाइड, वारंटी कार्ड, सिम इजेक्टर और एक ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक कवर दिया है। इसके अलावा वीवो वी25 को प्रोटेक्शन के लिहाज से प्लास्टिक में कवर करके फोन मिलता है। बात करें फोन की बॉडी की तो इसे प्लास्टिक से बनाया गया है लेकिन फ्रंट प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 मौजूद है। हमें रिव्यू के लिए सर्फिंग ब्लू कलर मिला। फोन को का बैक पैनल मैट फिनिश के साथ आता है और सबसे अच्छी बात है कि इस पर उंगलियों के निशान नहीं पड़ते।

Vivo V25 Design

वीवो वी25 स्मार्टफोन की बिल्ड क्वॉलिटी बढ़िया है लेकिन फोन बहुत ज्यादा स्लिम नहीं है। डिस्प्ले के चारों तरफ दिए गए किनारे ग्लॉसी हैं। फोन के साथ 44W का चार्जर मिलता है। हैंडसेट के साथ टाइप-सी केबल भी आती है।

फोन के साथ बॉक्स में 44W का चार्जर मिलता है।

स्मार्टफोन के रियर पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलते हैं। कैमरा मॉड्यूल रियर पर थोड़ा सा उभरा हुआ है। रियर पर नीचे की तरफ Vivo की ब्रैंडिंग दी गई है।

वीवो वी25 5जी में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं फोन में वॉल्यूम और पावर बटन दांयीं तरफ मिलते हैं। स्मार्टफोन के निचले किनारे पर सिम-इजेक्टर टूल, माइक्रोफोन, टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल मिलती है। फोन में बांयी तरफ कोई पोर्ट या ट्रे नहीं है और ऊपर की तरफ एक और माइक्रोफोन मौजूद है। वीवो के इस स्मार्टफोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक नहीं दिया गया है।

वीवो वी25 प्रो में 3.5 एमएम ऑडियो जैक नहीं मिलता।

वीवो वी25 5जी को पहली बार ऑन करने पर सेटअप प्रोसेस दिखेगा। आपसे ऑनलाइन या ऑफलाइन सेटअप के लिए पूछा जाएगा। इसके बाद लैंग्वेज और दूसरी स्क्रीन लॉक, फिंगरप्रिंट व फेस अनलॉक फीचर इस्तेमाल करके फोन को आसानी से सेटअप किया जा सकता है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Funtouch OS 12 के साथ आता है। इसमें पहले से कई ऐप आपको इंस्टॉल मिलेंगे। इनमें ऐमजॉन, ByJU’s, Dailyhunt, Gamespace, Moj, Josh शामिल हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया ऐप जैसे लिंकडेन, फेसबुक भी फोन में इंस्टॉल आते हैं। Google App Suite भी वीवो वी25 में प्रीलोडेड मिलता है। फोन में मिलने वाले सभी कस्टमाइज़ेशन के बारे में हम आपको अपने फुल रिव्यू में बताएंगे।

Vivo V25 Specifications

बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो वीवो वी25 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्मार्टफोन में 6.44 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो HDR10+ पोर्ट करती है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन के साथ आती है और इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्टज़ है।

वीवो वी25 प्रो में 64MP प्राइमरी रियर कैमरा मिलता है।

वीवो वी25 5जी को पावर देने के लिए 4500mAh बैटरी दी गई है जो 44W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा होगा जो OIS सपोर्ट करता है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरे मौजूद हैं। फोन में 50 मेगापिक्सल ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा डिस्प्ले पर बीच में ऊपर की तरफ मौजूद है। कैमरे से रिकॉर्ड होने वाले फोटो और वीडियो क्वॉलिटी के बारे में अपने अपने रिव्यू में बात करेंगे। डिवाइस को गोल्ड, ब्लू और डायमंड ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट के रियर पर Fluorite AG glass मौजूद है। हालांकि, सिर्फ ब्लू और गोल्ड वेरियंट ही सूरज की रोशनी पड़ने पर कलर बदलता है।

अगर आप एक खूबसूरत लुक वाला स्मार्टफोन चाहते हैं तो वीवो वी25 एक अच्छा ऑप्शन है। वीवो के इस फोन की खासियत है इसका कलर-चेंजिंग बैक पैनल। फोन की बैटरी, कैमरा, सॉफ्टवेयर और ओवरऑल परफॉर्मेंस के बारे में हम आपको अपने रिव्यू में विस्तार से बताएंगे।