Vivo भारत में अपने नए स्मार्टफोन को वीवो वी25 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आने वाला Vivo V25 कंपनी की V-Series का नया हैंडसेट होगा। पिछले महीने देश में इस सीरीज का एक और स्मार्टफोन Vivo V25 Pro लॉन्च हुआ था। अब एक रिपोर्ट में वीवो वी25 की लॉन्च टाइमलाइन, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स का खुलासा किया गया है। वीवो का नया फोन इसी महीने भारत में लॉन्च हो सकता है। आपको बताते हैं वीवो वी25 के बारे में पता चली हर जानकारी के बारे में…
Vivo V25 5G Price in India, Specifications (वीवो वी25 5जी की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स)
वीवो वी25 5G लेटेस्ट V-Series का देश में दूसरा स्मार्टफोन है। Mysmartprice की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि वीवो वी25 5जी सितंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल लॉन्च की तारीख का पता नहीं चला है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में लाया जाएगा। नए वीवो फोन में भी कलर-चेंजिंग टेक्नोलॉजी के साथ फ्लोराइट एजी (Fluorite AG) ग्लास दिया जाएगा।
बात करें कीमत की तो वीवो वी25 5जी के बेस मॉडल को 30,000 रुपये के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। इसे 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। फोन में 1टीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। डिवाइस में 8 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया जाएगा।
इसके अलावा रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी दी गई है कि वीवो वी25 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर मिलेगा। हैंडसेट में 4500mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स होंगे।
इसके अलावा वी25 5जी में 6.44 इंच फुलएचडी+ रेजॉलूशन एमोलेड डिस्प्ले होगी। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ होगा। फोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है। हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरे मिलेंगे। सेल्फी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। वीवो वी25 5जी में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, कूलिंग सिस्टम और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए जा सकते हैं। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Funtouch OS 12 के साथ एंट्री कर सकता है।