Vivo V25 5G स्मार्टफोन की बिक्री 20 सितंबर, 2022 को देश में पहली बार शुरू होगी। नए वीवो वी-सीरीज स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते देश में लॉन्च किया गया था। वीवो वी25 5जी की सबसे अहम खासियत है Flourite AG ग्लास के साथ आने वाला बैक पैनल, जो धूप पड़ने पर रंग बदल देता है। नए वीवो स्मार्टफोन में 6.44 इंच स्क्रीन, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 50 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर जैसी खूबियां दी गई हैं। जानें हैंडसेट की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Vivo V25 5G Price in India

वीवो वी25 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट 31,999 रुपये में आता है। हैंडसेट को सर्फिंग ब्लू और एलिगेंट ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है। फोन को वीवो इंडिया के ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट के अलावा दूसरे रिटेल स्टोर से लिया जा सकता है।

वीवो के इस स्मार्टफोन को HDFC, SBI और ICICI बैंक कार्ड या EMI ट्रांजैक्शन के जरिए लेने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वीवो इंडिया के ई-स्टोर से फोनको एक्सचेंज में लेने पर 2000 रुपये की इंस्टेंट छूट मिलेगी। फ्लिपकार्ट से फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर के तहत हैंडसेट पर 19,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। यानी अगर आप इंस्टेंट डिस्काउंट और पूरा एक्सचेंज ऑफर का फायदा लेते हैं तो 21000 रुपये तक बचा सकते हैं।

Vivo V25 5G specifications

डिस्प्ले
वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,404 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है।

रैम, स्टोरेज और प्रोसेसर
वीवो के इस फोन में 8 जीबी व 12 जीबी रैम का विकल्प मिलता है। फोन में 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में Extended RAM 3.0 फीचर दिया गया है जिसके जरिए यूजर्स रैम को 8GB तक बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर दिया गया है।

कैमरा
कैमरे की बात करें तो वीवो वी25 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.79 और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 64 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। इसके अलावा रियर पर अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी दिया गया है।

बैटरी
वीवो वी25 5जी को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 159.20×74.20×7.79 मिलीमीटर और वजन 186 ग्राम है।

कनेक्टिविटी फीचर्स
वीवो के इस स्मार्टफोन में ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास और गायरोस्कोप दिए गए हैं। इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।