Vivo V21 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द ही दस्तक देगा। इस फोन की लॉन्चिंग भारत में 29 अप्रैल को होगी, जबकि उससे पहले यह फोन मलेशिया में लॉन्च होगा, जो एक ग्लोबल इवेंट होगा।

वीवो वी 21 5जी स्मार्टफोन एक स्लिम फोन है, जिसकी मोटाई 7.29MM है। इसकी जानकारी कंपनी ने वीवो इंडिया के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके दी है। ट्वीट में लिखा है कि ये है स्लिमेस्ट स्मार्टफोन फोन। इसमें इसकी मोटाई एक पेन से भी कम है। आइये जानते हैं इस स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कैमरा सेटअप के बारे में।

वीवो वी 21 के स्पेसिफिकेशन

वीवो वी21 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो पुरानी लीक्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच का ई3 एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो ड्यूड्रॉप नॉच के साथ आता है। इसमें 800 निट्स पीक ब्राइटनेस है और यह एचडीआर 10 प्लस को सपोर्ट करता है, जो व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। वहीं, 10,000 रुपये से कम में पाएं वीवो के ये फोन, जानने के लिये यहां क्लिक करें।

वीवो वी 21 की संभावित बैटरी और ओएस

वीवो वी21 5जी स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी हो सकती है, जो 33 वाट के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगा। साथ ही यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड फनटच ओएस पर काम करता है।

वीवो वी 21 का कैमरा सेटअप

वीवो वी 21 स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जो ओआईएस फीचर से लैस होगा। जबकि 8 मेगापिक्सल का कैमरा एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा। साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मिलेगा। सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 4 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।