Vivo V20 Price, Best Smartphones under 25000: हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo ब्रांड का 44 मेगापिक्सल ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो वी20 की बिक्री भारत में आज यानी 20 अक्टूबर से शुरू हो गई है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की भारत में ये पहला ऐसा Vivo Mobile फोन है जो Android 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है। आइए आपको अब वीवो वी20 की भारत में कीमत, फीचर्स और सेल ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Vivo V20 specifications
सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाला वीवो वी20 स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित फनटच ओएस 11 पर काम करता है। फोन में 6.44 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन दी गई है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
Vivo V20 Processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाना संभव है।
बैटरी: फोन में 4000 एमएएच की बैटरी जान फूंकने का काम करती है और यह 33 वॉट फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी: फोन में 4G एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।
कैमरा: कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं और इसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/1.89 है। साथ में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.2 है।
इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.0 है। 4K सेल्फी वीडियो, सुपर नाइट सेल्फ़ी 2.0, स्लो-मो सेल्फी वीडियो, डुअल-व्यू वीडियो और मल्टी-स्टाइल पोर्ट्रेट जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।
Vivo V20 Price in India
इस Vivo Phone के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, मिडनाइट Jazz, मूनलाइट सोनाटा और सनसेट मेलोडी। भारत में वीवो वी20 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24990 रुपये तय की गई है। इस फोन के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27990 रुपये है।
ये भी पढ़ें- Oppo F17 Pro Diwali Edition: शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ये दमदार स्मार्टफोन, जानें कीमत और लॉन्च ऑफर्स
ई-कॉमर्स साइट Flipkart और वीवो के ऑनलाइन स्टोर पर मिलेगा। इसके अलावा फोन क्रोमा, Reliance Digital, Vijay Sales आदि स्टोर्स के जरिए भी ऑफलाइन खरीदा जा सकेगा।
ये भी पढ़ें- Dell और Lenovo Laptops पर Amazon Sale में 35% तक की छूट, होगी 25900 रुपये तक की बचत
सेल ऑफर्स: वीवो के ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से खरीदी पर वी शिल्ड कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन मिलेगा। Flipkart से खरीदी पर SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
Vivo V20 Price in India: शुरू हुई Flipkart Sale, जानें कीमत (फोटो- वीवो)
PayTM वॉलेट से भुगतान पर 125 इंस्टेंट कैशबैक, एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत की छूट और फ्लिपकार्ट एएक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा।
