Dell और Lenovo Laptops पर Amazon Sale में 35% तक की छूट, होगी 25900 रुपये तक की बचत
Amazon Great Indian Festival Sale, Laptop Deals on Amazon: बता दें की में Amazon Sale में ग्राहकों को Dell और Lenovo ब्रांड के लैपटॉप मॉडल्स पर मिलेगा डिस्काउंट। देखें डील्स।

Laptop Deals on Amazon: जैसा की हम सभी जानते हैं की फेस्टिव सीज़न से पहले ई-कॉमर्स साइट अमेजन ग्राहकों के लिए Amazon Great Indian Festival Sale लेकर आई है। आप भी अगर नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो हम आपको Amazon Sale में Dell Laptops और Lenovo Laptops पर मिल रही शानदार डील्स के बारे में बताएंगे।
ऐसे पाएं एक्सट्रा डिस्काउंट
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की लैपटॉप खरीदने के बाद यदि आप बिल का भुगतान करने के लिए HDFC बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत की छूट (12000 रुपये तक) मिलेगी।
Dell Laptops under 40000
डेल ब्रांड के इस लैपटॉप (Dell Vostro 3401) में 10वीं पीढ़ी का इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 1टीबी हार्ड डिस्क, इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स, विंडोज 10, 14.0 इंच फुलएचडी (1920 x 1080 पिक्सल) एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले है।

बता दें की इस लैपटॉप पर ग्राहकों को Amazon Sale में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी, डिस्काउंट के बाद इस लैपटॉप को 35390 रुपये (एमआरपी 39413 रुपये) में बेचा जा रहा है, इसका मतलब इस Laptop पर पूरे 4023 रुपये की बचत हो रही है।
Lenovo Laptops under 50000
इस लेनोवो लैपटॉप पर 35% की छूट मिल रही है, डिस्काउंट के बाद इस लैपटॉप मॉडल को 47990 रुपये (एमआरपी 73890 रुपये) में बेचा जा रहा है। इसका मतलब लैपटॉप पर Amazon Great Indian Festival Sale के दौरान पूरे 25900 रुपये की बचत हो रही है।

इस लैपटॉप की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो इसमें 10वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर, 6 एमबी Cache, 8 जीबी रैम DDR4, 14 इंच फुल एचडी (1920×1080 पिक्सल) एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले है। बता दें की इस लैपटॉप का वज़न 1.6 किलोग्राम है।
Dell Laptops under 50000
इस लैपटॉप में ग्राहकों को AMD Ryzen 5 3500U मोबाइल प्रोसेसर के साथ Radeon Vega 8 Graphics, 8 जीबी रैम, 15.6 इंच फुलएचडी (1920 x 1080 पिक्सल) एंटी-ग्लेयर एलईडी बैकलिट डिस्प्ले के साथ आता है।
ये भी पढ़ें- Oppo F17 Pro Diwali Edition: शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ये दमदार स्मार्टफोन, जानें कीमत और लॉन्च ऑफर्स

इस Dell Inspiron Laptop का वज़न 1.83 किलोग्राम है। बता दें की इस लैपटॉप पर 13 प्रतिशत की छूट मिल रही है, डिस्काउंट के बाद इस लैपटॉप को 46990 रुपये (एमआरपी 53777 रुपये) में खरीदा जा सकता है। इसका मतलब ग्राहकों को पूरे 6787 रुपये की बचत होगी।
ये भी पढ़ें- Reliance Jio के इस प्लान के लिए अब चुकाने होंगे ज्यादा पैसे, जानें कीमत और बेनिफिट्स