Vivo V19 Price, latest smartphones: हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo के लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो वी19 की भारत में बिक्री आज से शुरू हो गई है। यह लेटेस्ट वीवो स्मार्टफोन वीवो के ई-स्टोर के अलावा ई-कॉमर्स साइट Amazon, Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। Vivo V19 की अहम खासियतों ती बात करें तो फोन में आपको दो सेल्फी कैमरे मिलेंगे, साथ ही स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर है। इस वीवो मोबाइल फोन की अन्य खासियतें, ऑफर्स और भारत में कीमत क्या है, आइए बताते हैं।
Vivo V19 Price in India
वीवो वी19 के भारत में दो वेरिएंट उतारे गए हैं, फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,990 रुपये तय की गई है। वहीं, इस लेटेस्ट Vivo Phone के 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 31,990 रुपये है।
Vivo V19 Offers
वीवो वी19 के साथ मिलने वाले लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहकों को फोन खरीदते समय HDFC और ICICI क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। वीवो अपने इस लेटेस्ट फोन के साथ Airtel double data ऑफर कर रही है।
इसका मतलब ग्राहकों को फ्री Airtel Xstream Premium सब्सक्रिप्शन, एक महीने के लिए Shaw Academy का भी फ्री एक्सेस, विंक म्यूज़िक और हर खरीदी पर एयरटेल सिक्योर लाइट दे रही है। इसके अलावा वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर, 12 महीने तक की बिना ब्याज वाली ईएमआई और 40,000 रुपये तक के Reliance Jio बेनिफिट्स हैं।
Vivo V19 Features
डुअल-सिम (नैनो) वाले वीवो वी19 में 6.44 इंच फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है।
4,500mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है, यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर आधारित फनटच ओएस10 पर काम करता है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डुअल-बैंड वाई-फाई और जीपीएस सपोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।
Vivo V19 Camera
फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.79 है। साथ में 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है। 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर और 2MP कैमरा सेंसर शामिल है।
रियर कैमरा सुपर नाइट मोड, अल्ट्रा स्टेबल वीडियो, सुपर मैक्रो और बोकेह पोर्ट्रेट जैसे फीचर्स से लैस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो वी19 के फ्रंट पैनल पर दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं, 32MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और 8MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर है।
फ्रंट कैमरा सुपर नाइट सेल्फी, सुपर वाइड-एंगल सेल्फी, अल्ट्रा स्टेबल वीडियो फीचर्स के साथ आता है। Vivo V19 की लंबाई-चौड़ाई159.64×75.04×8.5 मिलीमीटर और वजन 186.5 ग्राम है।
दो सेल्फी कैमरे वाला Poco X2 हुआ महंगा, जानें नई कीमत और खूबियां
COVID-19 India Tracker Live: तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, मरीज की ऐसे मिलेगी आधिकारिक जानकारी
