Vivo V19 Price in India: हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo ने दो महीने भारत में लॉन्च किए अपने वीवो वी19 की कीमत में कटौती कर दी है। भारत में इस Vivo Mobile के दो वेरिएंट आते हैं, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और दूसरा 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ।
कौन सा वेरिएंट कितना सस्ता हुआ आज हम आपको इस विषय में जानकारी देंगे। अहम खासियतों की बात करें तो इस Vivo Smartphone के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 48MP कैमरा और डुअल सेल्फी कैमरा सेंसर जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।
Vivo V19 Features
डुअल-सिम (नैनो) वाले वीवो वी19 में 6.44 इंच फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। Vivo V19 Processor की बात करें तो स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डुअल-बैंड वाई-फाई और जीपीएस सपोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।
4,500mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है, यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर आधारित फनटच ओएस10 पर काम करता है।
Vivo V19 Camera
फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.79 है। साथ में 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है। 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर और 2MP कैमरा सेंसर शामिल है।
रियर कैमरा सुपर नाइट मोड, अल्ट्रा स्टेबल वीडियो, सुपर मैक्रो और बोकेह पोर्ट्रेट जैसे फीचर्स से लैस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो वी19 के फ्रंट पैनल पर दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं, 32MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और 8MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर है।
फ्रंट कैमरा सुपर नाइट सेल्फी, सुपर वाइड-एंगल सेल्फी, अल्ट्रा स्टेबल वीडियो फीचर्स के साथ आता है। Vivo V19 की लंबाई-चौड़ाई159.64×75.04×8.5 मिलीमीटर और वजन 186.5 ग्राम है।
Vivo V19 Price in India
वीवो वी19 के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 27,990 रुपये के बजाय अब 24,990 रुपये और इस Vivo Phone के 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 31,990 रुपये के बजाय 27,990 रुपये में बेचा जाएगा।
इसका मतलब 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 3000 रुपये तो वहीं 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 4000 रुपये सस्ता हुआ है। वीवो वी19 नई कीमत के साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart पर लिस्ट है। Vivo V19 के दो कलर वेरिएंट हैं, पियानो ब्लैक और मिस्टक सिल्वर।
ये 5 स्मार्टफोन्स हैं Realme 6i के अल्टरनेटिव, देखें लिस्ट
Non Chinese Smartphones: 20 हजार से कम में ये हैं Samsung के दमदार स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट