Vivo V19 Neo Price, new smartphones 2020: हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo ने अपने latest smartphone वीवो वी19 नियो को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ उतारा गया है, साथ ही फोन में सिक्योरिटी के लिए यूजर को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। आइए आपको इस Vivo Mobile की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Vivo V19 Neo Specifications

सॉफ्टवेयर: वीवो वी19 नियो एंड्रॉयड 10 (Android 10 Smartphones) पर आधारित फनटच ओएस 10 पर काम करता।

डिस्प्ले: Vivo Phone में 6.44 इंच फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91.38 प्रतिशत है।

Vivo V19 Neo processor, रैम और स्टोरेज: वीवो वी19 नियो में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।

कनेक्टिविटी: Vivo Mobile में कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

बैटरी क्षमता: Vivo V19 Neo में जान फूंकने के लिए 4500 एमएएच की बैटरी मिलेगी, यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

डाइमेंशन: वीवो वी19 नियो की लंबाई-चौड़ाई 159.01×74.17×8.54 मिलीमीटर और वज़न 176 ग्राम है।

Vivo V19 Neo Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 48MP का है, अपर्चर एफ/ 1.8 है। साथ में 8MP वाइड-एंगल कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/2.2 है।

2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo Smartphone में 32MP फ्रंट कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.45 है।

Vivo V19 Neo Price

फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, एडमिरल ब्लू और क्रिस्टल व्हाइट। वीवो वी19 नियो का सिंगल वेरिएंट उतारा गया है जो 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज से लैस है। इस मॉडल की कीमत PHP 17,999 (लगभग 27,200 रुपये) है।

Realme Xtra Days: Flipkart पर Realme X और Realme X2 Pro पर ऐसे पाएं 4000 रुपये तक की छूट

Redmi Note 9 Pro Max की अगली सेल होगी इस दिन, 64MP कैमरा वाले इस फोन में हैं कई दमदार फीचर्स