Vivo V19 Launched: हैंडसेट निर्माता कंपनी वीवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो वी19 को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और बैक पैनल पर 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। आइए अब आपको वीवो वी19 के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Vivo V19 specifications
डुअल-सिम (नैनो) वाले वीवो वी19 में 6.44 इंच फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम है।
सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर आधारित फनटच ओएस10 पर चलता है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डुअल-बैंड वाई-फाई और जीपीएस सपोर्ट शामिल है। 4,500mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है, यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। वीवो का दावा है कि 33 वॉट वीवो फ्लैशचार्ज 2.0 तकनीक फोन को केवल 30 मिनट में 0 से 54 प्रतिशत चार्ज कर देती है।
फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए दो स्टोरेज वेरिएंट उतारे गए हैं, 128 जीबी और दूसरा 256 जीबी स्टोरेज के साथ। दोनों ही मॉडल की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाना संभव है।
Vivo V19 Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमे 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर, 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर शामिल है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो वी19 के फ्रंट पैनल पर 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। फ्रंट और रियर कैमरा सुपर नाइट मोड और अल्ट्रा स्टेबल वीडियो जैसे फीचर्स से लैस है। Vivo V19 की लंबाई-चौड़ाई 159.64×75.04×8.5 मिलीमीटर और वजन 186.5 ग्राम है।
Vivo V19 Price
वीवो वेबसाइट पर स्मार्टफोन को लिस्ट तो किया जा चुका है लेकिन वीवो ने फोन की उपलब्धता और कीमत से पर्दा फिलहाल नहीं उठाया है। बता दें कि फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, स्लीक सिल्वर और ग्लीम ब्लैक।
COVID-19 Lockdown के चक्कर में अटक गए जरूरी काम? ये 7 सरकारी Apps दिलाएंगे ‘आराम’
Super Pink Moon 2020 : चंद्रमा होगा पृथ्वी के नज़दीक, 8 अप्रैल को भारत में ऐसे देखें सुपरमून

