स्‍मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Vivo ने भारत में अपने दो बजट स्‍मार्टफोन को पेश किया है। वीवो ने Vivo T1 Pro 5G और Vivo T1 44W को लॉन्‍च किया है। Vivo T1 Pro 5G स्‍मार्टफोन Snapdragon 778G प्रोसेसर पर संचालित है, जबकि Vivo T1 44W Snapdragon 680 प्रोसेसर है। दोनों ही फोन अल्‍ट्रा गेम मोड और मल्‍टी टर्बो 5.5 की पेशकश करते हैं।

दोनों फोन में कैमरा
Vivo T1 Pro 5G में 64MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही इसमें 8MP अल्‍ट्रा वाइड ऐंगल, 2MP माइक्रो कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। Vivo T1 Pro 5G फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है और Vivo T1 44W में 50 MP प्राइमरी कैमरा 2MP माइक्रो कैमरा और एक 2MP ब्रोकेह कैमरा दिया जाता है।

डिस्‍प्‍ले
T1 Pro 5G में 6.44 इंच का AMOLED डिस्‍प्‍ले, DCI-P3 कलर गैमुथ के साथ 1300 nits का पिक ब्राइटनेस मिलता है। इस फोन में HDR10+ सर्टिफिकेशन और SGS आई केयर प्रोटेक्‍शन ब्‍लू लाइन के खिलाफ डिस्‍प्‍ले दिया जाता है। जबकि Vivo T1 44W फोन 6.44 इंच के FHD+ AMOLED डिस्‍प्‍ले के साथ DCI-P3 कलर गैमुथ देता है।

Both T1 Pro 5G और T1 44W फीचर एक डिस्‍प्‍ले के अंदर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा यह लेटेस्‍ट फनटच OS 12 बेस्‍ड Android 12 पर चलता है। दोनों ही फोन 4GB तक रैम विस्‍तार की पेशकश करते हैं।

बैट्री डिटेल
Vivo T1 Pro 5G के साथ एक लार्ज 4,700mAh की बैट्री 66W फ्लैश चार्जिंग तकनीक के साथ आती है। वहीं Vivo T1 44W में 5,000mAh की बैट्री 44W फ्लैश चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है।

कलर और कीमत
कलर की बता करें तो Vivo T1 Pro 5G टर्बो ब्‍लैक और सियान के साथ आता है और T1 44W मिडनाइट गैलेक्‍सी, स्‍टार्री स्‍काई और आइस डॉन के साथ आता है। Vivo T1 Pro 5G की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये (6GB + 128 GB) के लिए है। 8GB + 128 GB मॉडल के लिए 24,999 रुपये है जबकि T1 44W फोन की शुरुआती कीमत 4 GB + 128 GB वेरिएंट के लिए 14,499 रुपये है। वहीं 15,999 रुपये 6GB + 128 GB के लिए और 17,999 रुपये 8GB + 128 GB वेरिएंट के लिए होगी।

कब से शुरू होगी सेल<br>Vivo T1 Pro 5G फोन प्री बुकिंग के लिए 5 मई से उपलब्‍ध होगा और इसकी पहली सेल 7 मई से शुरू होगी। वहीं T1 44W की सेल 8 मई से फ्लिपकार्ट, वीवो ई-स्‍टोर और पाटनर रिटेल स्‍टोर पर पूरे भारत में शुरू होगा।