Vivo T4 Ultra Launch: वीवो कल यानी 11 जून 2025 को भारत में अपनी T-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Vivo T4 Ultra कंपनी का आने वाला हैंडसेट है और इसे MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 50MP पेरिस्कोप लेंस जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। डिवाइस को फ्लिपकार्ट, वीवो के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर और फिजिकल रिटेल स्टोर के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Vivo T4 Ultra Launch Details
वीवो टी4 अल्ट्रा स्मार्टफोन को भारत में 11 जून को लॉन्च किया जाना है। लॉन्च इवेंट को वीवो के ऑफिशियल YouTube पेज पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। कल होने वाले लॉन्च से पहले वीवो के इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में अतिरिक्त जानकारी रिलीज किए जाने की उम्मीद है।
सबसे खास होगी आपकी मेंहदी, चैटजीपीटी से झटपट क्रिएट करें सिंपल, ईजी और ट्रेंडी मेंहदी डिजाइन
Vivo T4 Ultra India Price
टिप्स्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, Vivo T4 Ultra स्मार्टफोन की कीमत 35000 रुपये से कम होगी। बता दें कि पिछले Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन से यह करीब 3000 रुपये ज्यादा है। भारत में वीवो टी3 अल्ट्रा को 31,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया था।
Vivo T4 Ultra Specifications
वीवो टी4 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 6.67 इंच OLED क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। वीवो ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि स्क्रीन में 1.5K पैनल का इस्तेमाल किया जाएगा और इसकी पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स होगी। फोन को ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा।
कैमरे की बात करें तो वीवो ने पहले ही यह जानकारी दे दी है कि T4 Ultra स्मार्टफोन में OIS के साथ 50MP सोनी IMX 921 प्राइमरी सेंसर दिए जाएंगे। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस, 50MP सोनी IMX882 टेलिफोटो लेंस मिलेंगे जो OIS के साथ 3x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करेगा।
कंपनी ने अभी तक फोन की बैटरी क्षमता की जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी है। लेकिन लीक से पता चलता है कि डिवाइस में 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh बड़ी बैटरी मिल सकती है। हालांकि, T4 Ultra स्मार्टफोन में वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग के कम होने की खबरें हैं और हैंडसेट को IP64 सर्टिफिकेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि पिछले Vivo T3 Ultra को IP68 रेटिंग के साथ लॉन्च किया गया था।