Vivo T4 Ultra Launched: वीवो ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन T4 Ultra लॉन्च कर दिया है। वीवो टी4 अल्ट्रा कंपनी का नया फोन है और इसे 32MP ऑटोफोकस फ्रंट कैमरे के साथ उपलब्ध कराया गया है। Vivo T4 Ultra स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा, ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Funtouch OS 15 और AI फीचर्स मिलते हैं। जानें वीवो स्मार्टफोन (Vivo Smartphone) की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Vivo T4 Ultra Price
वीवो टी4 अल्ट्रा स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 39,999 रुपये जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वाले टॉप-एंड वेरियंट को 41,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट को फिऑनिक्स गोल्ड और मेटोर ग्रे कलर में लिया जा सकता है।
200 रुपये से कम में 80GB डेटा, 40 दिन वैलिडिटी, BSNL का यह रिचार्ज दे रहा Jio-Airtel को टक्कर
हैंडसेट को 18 जून से वीवो इंडिया की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर से खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
लॉन्च ऑफर के तहत HDFC/SBI/Axis कार्ड के साथ फोन को 3000 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। फोन पर 5000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस भी है।
आज रात आसमान में दिखेगा अद्भुत दिलचस्प नजारा, क्या आपने कभी देखा है स्ट्रॉबेरी मून?
Vivo T4 Ultra specifications
वीवो टी4 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 6.78 इंच (2800×1260 पिक्सल) 1.5K AMOLED 20:9 डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 480 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले 5500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट करती है। फोन में ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 9300+ 4nm प्रोसेसर दिया गया है और हैंडसेट में Immortalis-G720 GPU है।
वीवो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 8GB/12GB के साथ 256GB/512GB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Funtouch OS 15 के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए अपर्चर एफ/1.88, OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और अपर्चर एफ/2.55 के साथ 50 मेगापिक्सल 3x पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा दिए गए हैं। कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.45 के साथ 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
Vivo T4 Ultra में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो और स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 160.5 ×75.02 ×7.43mm और वजन 192 ग्राम है। हैंडसेट डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट (IP64) है।
स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5500mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 90W फासट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11be, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी 2.0 और NFC जैसे फीचर्स मिलते हैं।