Vivo T4 Pro Launched: वीवो ने भारत में अपनी T-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Vivo T4 Pro 5G कंपनी का नया हैंडसेट है और इसमें 6500mAh बड़ी बैटरी मिलती है। वीवो टी4 प्रो स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर, 256GB तक स्टोरेज, 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप और 32MP सेल्फी रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें नए वीवो स्मार्टफोन की कीमत व खूबियों के बारे में…

Vivo T4 Pro 5G Price in India

वीवो टी4 प्रो 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये है। हैंडसेट के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 29,999 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल को 31,999 रुपये में पेश किया गया है। हैंडसेट की बिक्री 29 अगस्त 2025 से फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया के ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।

Hartalika Teej Mehndi Designs using ChatGPT: हरतालिका तीज पर चैटजीपीटी से आखिरी मिनट पर लगाएं शिव-पार्वती वाली सिंपल, ईजी और ट्रेंडी मेंहदी डिजाइन

वीवो के इस हैंडसेट को HDFC Bank, Axis Bank और SBI बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर 3000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके अलावा 3000 रुपये एक्सचेंज बोनस भी है।

डिवाइस को 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है। फोन खरीदने पर कंपनी 2 महीने के लिए 10 OTT ऐप्स का एक्सेस भी फ्री ऑफर कर रही है। यह ऑफर सिर्फ 29 अगस्त के लिए ही वैलिड है।

8000mAh बैटरी, 256GB तक स्टोरेज वाले Samsung Galaxy Tab S10 Lite से उठा पर्दा, जानें सारी खूबियां

vivo T4 Pro specifications

वीवो टी4 प्रो स्मार्टफोन में 6.77 इंच (2392 × 1080 पिक्सल) फुलएचडी+ क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और टच सैंपलिंग रेट 480 हर्ट्ज़ है। फोन में 5000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट दिया गया है। डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट करती है और Diamond Shield Glass प्रोटेक्शन के साथ आती है।

वीवो के इस हैंडसेट में 8GB/12GB रैम ऑप्शन के साथ 128GB/256GB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। फोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Funtouch OS 15 के साथ आता है।

Vivo T4 Pro हैंडसेट में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS), अपर्चर एफ/1.88 के साथ 50MP प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.65, OIS के साथ 50MP टेलिफोटो सेंसर हैं। इसके अलावा अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा भी है। रियर पर Aura Light भी है। फोन में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.45 के साथ 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है जिससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

वीवो के इस फोन में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो व स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 163.53× 76.96× 7.53mm और वजन 192 ग्राम है। वीवो टी4 प्रो 5जी स्मार्टफोन डस्ट और वाटर-रेजिस्टेंट (IP68 + IP69) है। डिवाइस को पावर देने के लिए 6500mAh बड़ी बैटरी है जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी के लिए वीवो टी4 प्रो में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 बीई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी 2.0 जैसे फीचर्स मौजूद हैं।