Vivo T4 5G launched: वीवो ने भारत में आज (22 अप्रैल 2025) अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। वादे के मुताबिक, नए Vivo T4 5G स्मार्टऱफोन को स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिपसेट, 12GB तक रैम और 7300mAh बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। नया वीवो स्मार्टफोन 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। वीवो टी4 5जी स्मार्टफोन में क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और 256GB तक स्टोरेज मिलती है। जानें नए वीवो स्मार्टफोन (Vivo Smartphone) की कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…

Vivo T4 5G Price

वीवो टी4 5जी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन का दाम 23,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 25,999 रुपये है। डिवाइस को एमेरल्ड ब्लेज़ और फैंटम ग्रे कलर ऑप्शन में आता है। स्मार्टफोन को देश में फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया के ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

200MP टेलिफोटो कैमरा, 6000mAh बड़ी बैटरी वाले Vivo S200 Ultra से उठा पर्दा, जानें कीमत व फीचर्स

Vivo T4 5G Features

वीवो टी4 5जी स्मार्टफोन में 6.77 इंच फुलएचडी+ (1,080 x 2,392 पिक्सल) AMOLED क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले 5000 निटस पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। फोन में 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिपसेट मिलता है। डिवाइस में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह फोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Funtouch OS 15 के साथ आता है।

PM Modi AC Yojana 2025: मोदी सरकार गर्मियों में फ्री बांट रही 5-star AC? वायरल मैसेज पर जानें क्या कहा सरकार ने…

कैमरे की बात करें तो Vivo T4 5G स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है जो अपर्चर एफ/1.8 और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ आता है। फोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर भी है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

वीवो टी4 5जी स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 7300mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 90W वायर्ड FlashCharge सपोर्ट करती है। फोन में रिवर्स और बायपास चार्जिंग सपोर्ट भी है। इस हैंडसेट में सिक्यॉरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वीवो के इस स्मार्टफोन में IP65 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग मिलती है।

कनेक्टिविटी के लिए Vivo T4 5G में 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2,जीपीएस, OTG और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन का वजन 199 ग्राम है।