Vivo T3x 5G Price cut: वीवो ने भारत में अपने पॉप्युलर T3x 5G स्मार्टफोन के दाम में कटौती कर दी है। Vivo T3x 5G स्मार्टफोन की कीमत में कंपनी ने 1000 रुपये की कटती कर दी है। अब भारत में वीवो के इस हैंडसेट की कीमत 12,499 रुपये से शुरु होती है। वीवो टी3एक्स 5जी को अप्रैल 204 में 6000mAh बड़ी बैटरी 6.72 इंच फुलएचडी डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया था। हम आपको बता रहे हैं वीवो के इस स्मार्टफोन की नई कीमतों व फीचर्स के बारे में…
Vivo T3x 5G Price
गुरुवार को वीवो द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, वीवो टी3एक्स 5जी स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को अब 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपयेऔर 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 15,499 रुपये है। 4 जीबी, 6 जीबी व 8 जीबी रैम वेरियंट इससे पहले क्रमशः 13,499 रुपये, 14,999 रुपये और 16,499 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध थे। यह फोन क्रिमसन ब्लिस, सेलेस्टियल ग्रीन और सैफायर ब्लू कलर में आता है।
आपको बता दें कि वीवो के इस हैंडसेट को वीवो इंडिया के ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर के जरिए खरीदा जा सकता है। डेबिट व क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए हैंडसेट को 1,500 रुपये की छूट पर लिया जा सकता है। फोन को 4,167 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का मौका है।
Vivo T3x 5G specifications
वीवो टी3एक्स 5जी स्मार्टफोन में 6.72 इंच फुलएचडी (1,080×2,408 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Funtouch OS 14 के साथ आता है। फोन में 4nm-बेस्ड स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 8GB तक रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। रैम को वर्चुअली 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाने का विकल्प मिलता है।
Vivo T3x 5G को पावर देने के लिए 6000mAh बड़ी बैटरी मिलती है। बैटरी 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस हैंडसेट में IP64 रेटिंग मिलती है और यह फोन डस्ट व वाटर रेजिस्टेंस है। डिवाइस में ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।