Vivo T3x 5G Launched: वीवो ने भारत में अपनी T-Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वीवो टी3एक्स कंपनी का नया स्मार्टफोन है और पिछले साल (2023) आए Vivo T2x का अपग्रेड वेरिंट है। Vivo T3x में 6000mAh बैटरी, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर और 6.72 इंच डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें नए वीवो स्मार्टफोन (Vivo Smartphone) की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Vivo T3x 5G Price in India
वीवो टी3एक्स के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,499 रुपये है। लेकिन 1000 रुपये बैंक ऑफर के साथ 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1500 रुपये की छूट के साथ 14,999 रुपये की जगह 13,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1500 रुपये की छूट के साथ 16,499 रुपये की जगह 14,999 रुपये में लेने के लिए उपलब्ध है।
वीवो का यह फोन क्रिमसन ब्लिस और सेलेस्टियल ग्रीन कलर में आता है।
Vivo T3x 5G Specifications, Features
वीवो टी3एक्स 5जी स्मार्टफोन में 6.72 इंच LCD फुलएचडी+ (2408 × 1080 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 339 पीपीआई है। डिस्प्ले पर बीच में पंच-होल नॉच दी गई है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 710GPU मौजूद है।
वीवो के इस फोन में 4जीबी/6 जीबी/8 जीबी इनबिल्ट रैम के साथ 8 जीबी तक एक्सटेंडेड रैम दी गई है। डिवाइस में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड FunTouchOS 14 के साथ आता है।
वीवो के इस स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.05 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।
हैंडसेट को पावर देने के लिए वीवो टी3एक्स में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 44W FlashCharge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। हैंडसेट में स्टीरियो स्पीकर और 3.5एमएम हेडफोन जैक भी है। यह फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है और इसका वजन 199 ग्राम है। डिवाइस का डाइमेंशन 165.70 × 76.0 × 7.99mm है। इस फोन में डुअल सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।