Vivo T3 Ultra 5G Launched: वीवो ने भारत में आखिरकार वादे के मुताबिक, अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। Vivo T3 Ultra 5G कंपनी का लेटेस्ट फोन है। नए वीवो टी3 अल्ट्रा 5जी में 6.78 इंच बड़ी AMOLED डिस्प्ले, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 50MP ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। लेटेस्ट Vivo Phone में क्या-कुछ है खास? जानें वीवो के इस नए स्मार्टफोन की कीमत व सारी खूबियां…
Vivo T3 Ultra 5G Price
वीवो टी3 अल्ट्रा स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 31,999 रुपये है। हैंडसेट के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल को 33,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 35,999 रुपये में लिया जा सकता है। फोन लूनर ग्रे और फ्रॉस्ट ग्रीन कलर में आता है।
तत्काल टिकट बुक करते वक्त याद रखें ये टिप्स और ट्रिक्स, सीट हो जाएगी कन्फर्म, नहीं रहेगी कोई टेंशन
हैंडसेट को Vivo इंडिया की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फोन की बिक्री 19 सितंबर से शाम 7 बजे शुरू होगी। इस डिवाइस को HDFC Bank/SBI कार्ड के जरिए लेने पर 3000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। 3000 रुपये एक्सचेंज बोनस भी है। फोन को 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर भी लिया जा सकता है।
Samsung Galaxy A15 5G की कीमत में भारी कटौती, Galaxy A16 के लॉन्च से पहले सैमसंग ने दिया सरप्राइज
Vivo T3 Ultra 5G Features
वीवो टी3 अल्ट्रा 5जी स्मार्टफोन में 6.78 इंच (2800×1260 पिक्सल) 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 480 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट करती है। फोन में 3.35 गीगाहर्ट्ज़ तक ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 9200+ 4nm प्रोसेसर और Immortalis-G715 GPU दिया गया है।
वीवो के इस हैंडसेट में 8GB/12GB रैम ऑप्शन के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। वीवो टी3 अल्ट्रा डुअल सिम सपोर्ट करता है।
वीवो टी3 अल्ट्रा 5जी स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Funtouch OS 14 दिया गया है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.88 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है जो OIS, ZEISS ऑप्टिक्स सपोर्ट करता है। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। डिवाइस 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 50 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा मिलता है।
डिवाइस को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन 164.1×74.93×7.58mm और वजन 192 ग्राम है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। वीवो टी3 अल्ट्रा 5जी में डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट (IP68) रेटिंग दी गई है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 बीई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस जैसे फीचर्स मौजूद हैं।