Vivo T3 Pro 5G launched: वीवो ने भारत में अपनी T-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। Vivo T3 Pro 5G कंपनी का लेटेस्ट फोन है और इसमें 12GB तक रैम, 50MP डुअल रियर कैमरा और 5500mAh बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। लेटेस्ट वीवो टी3 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 256GB तक स्टोरेज मिलती है। वीवो टी3 सीरीज के तीन हैंडसेट- Vivo T3 5G, Vivo T3 Lite 5G और Vivo T3x 5G भारत में पहले से बाजार में उपलब्ध हैं। आपको बताते हैं नए वीवो स्मार्टफोन (Vivo Smartphone) की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Vivo T3 Pro 5G Price in India

वीवो टी3 प्रो 5जी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 26,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। स्मार्टफोन की बिक्री 3 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। फोन को फ्लिपकार्ट व वीवो इंडिया की वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Surya Grahan 2024 Date, Timings: सूर्य ग्रहण कब है? जानें क्या भारत में दिखाई देगा Ring of Fire का नजारा, कितनी तरह का होता है Solar Eclipse

डिवाइस को एमेरल्ड ग्रीन और सैंडस्टोन औरेंज कलर में खरीदा जा सकता है। सैंडस्टोन औरेंज कलर वीगन लेदर फिनिश के साथ आता है।

Vivo T3 Pro 5G Specifications

वीवो टी3 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 6.77 इंच फुलएचडी+ (1,080 x 2,392 पिक्सल) 3D कर्व्ड AMOLED स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 चिपसेट के साथ उपलब्ध कराया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Funtouch OS 14 के साथ आता है।

रिलायंस जियो के दो ‘अनूठे’ प्लान: 448 और 449 रुपये वाले प्लान में फर्क जान लीजिए, जानें किसे कराएं रिचार्ज, किसमें ज्यादा फायदा

Vivo T3 Pro 5G को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट करता है। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए वीवो टी3 प्रो 5जी में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वीवो का यह फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है और डस्ट व स्प्लैश रेजिस्टेंस है।