Vivo T3 5G Launched: वीवो ने भारत में आज (21 मार्च 2024) को भारत में अपनी T-Series के तहत नया फोन लॉन्च कर दिया। वीवो टी3 5जी कंपनी के वीवो टी2 5जी का अपग्रेड वेरियंट है। नए Vivo T3 5G में 5000mAh बैटरी, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट और 256GB तक स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह फोन प्लैट AMOLED डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। जानें नए वीवो स्मार्टफोन (Vivo Smartphone) की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Vivo T3 5G price in India
वीवो टी3 5जी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये है। फोन की बिक्री देश में 27 मार्च, दोपहर 12 बजे से वीवो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
Vivo T3 5G features
वीवो टी3 5जी स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुलएचडी+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 120 निट्स है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर मिलता है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड FuntouchOS 14 के साथ आता है।
वीवो के इस फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स हैं। हैंडसेट में डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट के लिए IP54 रेटिंग दी गई है। सिक्यॉरिटी के लिए डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
कैमरे की बात करें तो वीवो टी3 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी है। फ्रंट कैमरे के लिए डिस्प्ले पर बीच में होल-पंच कटआउट है जिसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Vivo T3 5G के कॉस्मिक ब्लू कलर वेरियंट का डाइमेंशन 163.17mm x 75.81mm x 7.83mm और वजन 185.5 ग्राम है। वहीं क्रिस्टल फ्लेक वेरियंट 7.95mm मोटाई और 188 ग्राम वजन के साथ आता है।