Vivo Y27, Vivo T2 5G Price cut in india:वीवो ने भारत में अपनी V-Series के दो स्मार्टफोन के दाम कम कर दिए हैं। Vivo Y27 और Vivo T2 5G की कीमत में कंपनी ने 2000 रुपये तक की कटौती की है। वीवो वाई27 स्मार्टफोन कमें 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जबकि वीवो टी2 5जी 4500mAh बैटरी और 64MP रियर कैमरे के साथ आता है। वीवो के इन दोनों फोन में क्या-कुछ है खास? आपको बताते हैं इन दोनों फोन की नई कीमत व फीचर्स के बारे में…
Vivo Y27 Price cut
वीवो वाई27 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट के दाम में 1000 रुपये की कटौती की गई है। और अब इस मॉडल को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बता दें कि इससे पहले इस फोन के दाम 2,000 रुपये कम किए गए थे। हैंडसेट को देश में 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा कंपनी SBI, DBS Bank, IDFC First Bank, बैंक ऑफ बड़ौदा, फेडरल बैंक, यस बैंक और इंडसइंड बैंक कार्ड के साथ फोन खरीदने पर 1000 रुपये की छूट भी दे रही है।
Vivo Y27 Features
वीवो वाई27 स्मार्टफोन में 6.64 इंच IPS LCD फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल रियर सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट के साथ आता है। डिवाइस में 6GB तक वर्चुअल रैम का ऑप्शन मिलता है। इस फोन में 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। वीवो वाई27 में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Funtouch OS 13 का विकल्प मिलता है। डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है।
Vivo T2 5G Price cut
वीवो टी2 5जी के दाम में 1000 रुपये की कटौती की गई है। फोन के 6 जीबी रैम वेरियंट को अब 15,999 रुपये में जबकि 8 जीबी रैम वेरियंट को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। दोनों मॉडल्स में 128 जीबी स्टोरेज मिलती है।
दोनों डिवाइसेज को नई कीमतों के साथ वीवो के ई-स्टोर, ऐमजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट और बड़े रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।
Vivo T2 5G Features
वीवो टी2 5जी स्मार्टफोन में 6.38 इंच AMOLED फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है। डिवाइस में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलती है। यह फोन 1300 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ आता है। डिवाइस में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 44W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट करती है। वीवो के इस फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इस हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।