Vivo T2 5G, T2x 5G india Launch 11 April: Vivo T2 5G Series को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार जानकारी सामने आ रही है। वीवो ने अब नए Vivo T2 और Vivo T2x स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की जानकारी दे दी है। इसके साथ ही इन फोन के लिए माइक्रो-साइट बना दी गई है जिससे पता चला है कि ये हैंडसेट फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होंगे। माइक्रो-साइट से स्मार्टफोन की डिजाइन और मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा भी हुआ है। Vivo ने अब आधिकारिक तौर पर वीवो टी2 और टी2एक्स 5जी स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च से जुड़ी जानकारी शेयर कर दी है। माइक्रो-साइट लिस्टिंग से फोन के रियर पैनल की डिजाइन का भी पता चला है। जानें वीवो के आने वाले स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Vivo T2, T2x 5G Launch Date: Tipped Specifications
Vivo ने खुलासा कर दिया है कि आने वाले दोनों स्मार्टफोन को 11 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। माइक्रो-साइट से यह भी पता चला है कि आने वाले दिनों में वीवो के इन दोनों फोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी कंपनी की तरफ से दी जाएगी। इससे पहले एक गूगल सर्च रिजल्ट से भी लॉन्च डेट की तारीख का खुलासा हुआ था।
वीवो टी2 के डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी कंपनी ने दे दी है। डिवाइस की लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि Vivo T2 स्मार्टफोन में फुलएचडी+ रेजॉलूशन के साथ AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा पता चला है कि डिस्प्ले में 1300 nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है। Vivo T2 में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन हो सकती है।
वीवो का कहना है कि 7 अप्रैल को फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया जाएगा और 9 अप्रैल को प्रोसेसर से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। T2 5G Series में वीवो टी2एक्स सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा।
वीवो द्वारा नए टी2 और टी2एक्स स्मार्टफोन को 20,000 रुपये से कम दाम में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। माइक्रो-साइट से यह भी पता चला है कि फोन में डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप नॉच में सेल्फी कैमरा मिलेगा। एक दूसरी इमेज से पुष्टि होती है कि डिवाइस में सिम कार्ड ट्रे फोन के ऊपरी किनारे पर होगी और इसके साथ सेकंडरी माइक्रोफोन भी दिया जाएगा। फोन को फ्लिपकार्ट, वीवो ई-स्टोर और चुनिंदा रिटेल आउटलेट से खरीदा जा सकेगा।
Vivo T2 स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन में 6 व 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। कैमरे की बात करें तो हैंडसेट में OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। फोन में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Funtouch OS 13 स्किन मिलेगी। बता दें कि वीवो टी2एक्स में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया जाएगा।
